Bareilly: बिजली की कटौती ने लोगों को काफी परेशान कर दिया है. कर्मचारी नगर में ट्यूजडे को बिजली सप्लाई दी गई लेकिन वो भी कुछ-कुछ देर के लिए. मालूम हो कि कर्मचारी नगर में पिछले सात दिनों से बिजली की आपूर्ति बिल्कुल ठप थी जिसके विरोध में यहां के रेजिडेंट्स ने मंडे को बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया था. लोगों की इस समस्या को आई नेक्स्ट ने ट्यूजडे को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.


बस शक्ल दिखाने को आईमंडे को कर्मचारी नगर के रेजिडेंट्स द्वारा प्रदर्शन किए जाने के बाद बिजली विभाग की नींद खुली और वहां बिजली की सप्लाई शुरू की गई लेकिन थोड़ी-थोड़ी देर के लिए ही बिजली दी गई। कर्मचारी नगर के त्रिवेणी कॉलोनी में रहने वाली हेमा सक्सेना ने बताया कि मुश्किल से 5-6 घंटे ही बिजली सप्लाई की गई वो भी रुक-रुक कर।समस्याएं तो अब भी हैं। हांलाकि कई शिफ्ट में बिजली आने की वजह से पानी की जो समस्या थी वह दूर हो गई है। जब हम बिजली का बिल समय से जमा कर रहे हैं तो बिजली की सप्लाई भी सही से होनी चाहिए।-हेमा सक्सेना, कर्मचारी नगर
कर्मचारी नगर की जो समस्या थी, उसे सही कर लिया गया है। वहां पर बिजली की सप्लाई लगातार हो रही है। बिजली की जो कटौती हो रही है, वह लखनऊ हाइडिल से कंट्रोल की जा रही है।


-एके शुक्ला, एसडीओ, रूरल हाइडिल सेकेंड डिवीजन

Posted By: Inextlive