सुस्त मीटर की नब्ज पकड़ रहा बिजली विभाग
- चाइनीज मीटर को दोबारा हटाने का काम शुरू
- पिछले साल हुई जांच में छूट गये थे मीटर BAREILLY: बिजली विभाग सुस्त मीटर की नब्ज पकड़ने में लगा हुआ है। विभाग का ऐसा मानना है कि शहर में लगे कुछ मीटर स्लो मोशन में चल रहे है। यह प्रॉब्लम्स चाइनीज मीटर को लेकर है। हालांकि, बिजली विभाग ने पिछले साल कंज्यूमर के घरों में लगे चाईनीज मीटर उतारने का काम किया था। लेकिन, अभी कई घरों में यह मीटर बच गए हैं। जोकि, बिजली चेकिंग में पकड़ में आ रहे है। इस बात पर अधिकारियों ने चाइनीज मीटर को चिहिृत कर हटाने के निर्देश दिए हैं। चाइनीज मीटर में अधिक शिकायतविभाग का कहना है कि, शहर में लैंडिस, जीएनएस, सिक्योर, एलएलएनटी सहित विभिन्न कंपनियों के मीटर लगे हुए है। लेकिन, चाईनीज मीटर में सबसे अधिक शिकायत मिल रही है। जिस वजह से विभाग इस मीटर को बदल कर दूसरे कंपनी का नया मीटर लगा रही है। अधिकारियों ने बताया कि, ब् किलोवॉट तक सिंगल फेज और भ् किलोवॉट से अधिक का बिजली कनेक्शन लेने वालों के यहां थ्री फेज के ही मीटर लगाए जाने का काम होगा।