-10 हजार से ऊपर बकाया वाले बिलों के बकाएदारों पर होगी कार्रवाई

-निजीकरण के विरोध में हो रहे आंदोलन की वजह से नहीं शुरु हुआ था अभियान

बरेली : बिजली विभाग राजस्व जुटाने के लिए बकाएदारों के खिलाफ इस हफ्ते से अभियान शुरु करने जा रहा है। इसके लिए बकाएदारों की सूची तैयार कर ली गई है। शुरुआत में विभाग दस हजार से ज्यादा बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाएगा।

ढ़ाई करोड़ रुपए है बकाया

अधिकारियो के मुताबिक करीब 12 हजार बकाएदारों पर बिल का करीब ढाई करोड़ रुपए बकाया है। इनके खिलाफ अभियान पिछले महीने ही चलाया जाना था, लेकिन निजीकरण के विरोध के चलते इसे टाल दिया गया था। अब जब फिर बिजली कर्मचारी काम पर लौट आए हैं तो इस हफ्ते से फिर अभियान शुरु किया जाएगा। करीब 12 हजार ऐसे बकाएदारों को चिन्हित किया गया है जिनका बकाया बिल 10 हजार के ऊपर है। इसके बाद छोटे बकाएदारों को चिन्हित करके अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए सभी लाइनमैन को उनके क्षेत्र में मौजूद बकायेदारों की सूची सौपी गई है। लाइनमैन इन बकायेदारों के घर जाकर बिल जमा कराएंगे। जो उपभोक्ता अपना बकाया बिल मौके पर जमा नहीं करेंगे उनके कनेक्शन काटे जाएंगे। अभी तक स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं पर भी विभाग कार्रवाई कर रहा था।

जिन बकाएदारों ने बिल नही जमा किया है। उनके खिलाफ कार्रवाई को सूची तैयार की गई है। ऐसे लोगों के खिलाफ ट्यूजडे से अभियान शुरु होगा।

एन के मिश्रा, अधीक्षण अभियंता

Posted By: Inextlive