अभियान के दौरान विरोध का भी कराना पड़ा सामना इुकानदारों से हुई नोकझोंक. नावल्टी मार्केट से राडवेज होते हुए बरेली कॉलेज तक चलाया गया अभियान

बरेली(ब्यूरो)। शहर की सडक़ व फुटपाथ को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए निगम की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के चौथे दिन नगर निगम की टीम ने नावल्टी चौराहा से रोडवेज होते हुए बरेली कॉलेज तक अभियान चलाया। प्रभारी अतिक्रमण ललतेश सक्सेना के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा। इस दौरान अतिक्रमण के लिए प्रयोग किया गया सामान जब्त कर लिया गया।

दुकानों से लगता हैै जाम
रोडवेज बस स्टैंड पर शहर का मुख्य इलैक्ट्रॉनिक बाजार हैै। इस रूट पर दुकानों द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण रोज जाम की स्थिति बनी रहती हैैं। इससे पब्लिक को परेशानी होती है। दरअसल नावल्टी से रोडवेज होते हुए बरेली कॉलेज तक, बसों का आवागमन होता रहता हैै। इस वजह से यहां पर भीड़ अन्य जगहों से ज्यादा रहती हैै। फुटपाथ पर कब्जा होने के कारण पब्लिक को रोड पर गाड़ी पार्क करनी पड़ती हैै।

सामान किया जब्त
फ्राईडे को निगम की टीम के आने की जानकारी विभिन्न माध्यमों से दुकानदारों को पहले से ही मिल गई थी। हालांकि टीम को देखकर भी लोग दुकान को समेटने में लग गए। इस दौरान टीम नेदुकानों के आगे बेचने के लिए लगाए गए पंखों को कब्जे मेंंं ले लिया। दुकानों के बाहर रखे काउंटर्स भी जब्त किए गए। इस दौरान कई दुकानदारों से टीम की बहस भी हुई।

टीम के हाथ लग रही निराशा
टीम के आने की सूचना से फुटपाथ अन्य दिनों की अपेक्षा खाली नजर आए। दुकानें खुली हुई थीं, लेकिन टीम के आने की सूचना मिलते ही दुकानदारों ने सामान को तुरंत दुकान में समेट लिया। इस वजह से टीम बड़े स्तर पर कार्रवाई नहीं कर पाई।

वर्जन
निगम की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रïवाई जारी हैैं। फुटपाथ व सडक़ पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान के तहत प्रभावी कार्रवाई की इसी तरह की जाती रहेगी।
-ललतेश सक्सेना, अतिक्रमण दस्ता प्रभारी

Posted By: Inextlive