Bareilly : एक महिला टीचर को कोई परेशान कर रहा है. उसे अपने एक्स हसबैंड पर शक है. एक्स हसबैंड खुद को इंटेलीजेंस ऑफिसर और साइबर एक्सपर्ट बताता है. उसने महिला का मोबाइल नंबर बंद कराकर नया सिम इश्यू करा लिया. दोनों का तलाक हो गया है पर वह उससे दोबारा शादी करना चाहता है. वह एक बार महिला को फर्जी तरीके से सस्पेंड भी करा चुका है. घबराई महिला ने थर्सडे को एसपी सिटी से शिकायत की. उन्होंने पूरे मामले की खुद जांच करने का डिसीजन लिया है.


सब कुछ लग रहा फर्जी रिहाना (परिवर्तित नाम) गवर्नमेंट टीचर है। उसका पहले पति समीर (परिवर्तित नाम ) से तलाक हो गया है। इसके बावजूद वह उसे परेशान कर रहा है। उससे दोबारा शादी करना चाहता है। ऐसा न करने पर उसे जान से मारने की धमकी देता है। थर्सडे को रिहाना एसपी सिटी के पास पहुंची। उसने आरोप लगाया कि 9 सितंबर को उसका मोबाइल नंबर अचानक बंद हो गया। 12 सितंबर को वह मोबाइल कंपनी के सर्विस सेंटर पर गई तो पता चला कि किसी शख्स ने सिम खोने की अप्लीकेशन व उसके नाम का फर्जी पहचान पत्र देकर नंबर बंद करा दिया है। इस पर किला थाने की मोहर लगी है। यही नहीं दूसरा सिम भी इश्यू करा लिया है। किला थाने के मुताबिक, यह मोहर उनके यहां नहीं लगी है। पुलिस करती है खानापूर्ति
आई नेक्स्ट ने कुछ दिन पहले ही उजागर किया था कि थानों में मोबाइल चोरी की एफआईआर नहीं लिखी जाती है। सिर्फ एक अप्लीकेशन पर मोहर लगाकर खानापूर्ति कर ली जाती है। कंपनियां भी सिर्फ मोहर लगे कागज देखकर नया सिम इश्यू कर देती हैं।

Posted By: Inextlive