नयनतारा हिंदुस्तान यूनिलीवर की लीगल एटॉर्नी ने पुलिस को दी थी सूचना लक्मे कंपनी का नकली सामान बेच रहे थे आरोपी

बरेली (ब्यूरो)। कोतवाली पुलिस ने शनिवार को नयनतारा हिन्दुस्तान यूनिलीवर की लीगल एटॉर्नी की शिकायत पर बाजार में लक्मे के नकली प्रोडक्ट्स बेचने वाले चार लोगों को अरेस्ट कर लिया। उनके पास से पुलिस ने 20 लाख रुपए का सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने चारों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।

सूचनापर मारा छापा
शुक्रवार को नयनतारा हिन्दुस्तान यूनिलीवर की लीगल एटार्नी फरहा दीवा व कमन कुवंर ने कोतवाली पुलिस को बाजार में नकली कास्मेटिक लक्मे प्रोडक्ट्स का सामान बिक्री होने की सूचना दी थी। सूचना के आधार पर थाना कोतवाली पुलिस ने शनिवार को मौके पर छापा मारा। पुलिस टीम को देखते ही वहां पर हडक़ंप मच गया। फोर्स ने मौके से नकली कॉस्मेटिक सामान जब्त कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने नकली प्रोडक्ट बेचने वाले चार लोगों को भी मौके से अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम मोहम्मद जैद शमसी पुत्र मोहम्मद मुजाहिद शमसी निवासी मोहल्ला साहुकारा थाना किला, सगीर अहमद पुत्र इदरीस अहमद निवासी फूटा दरवाजा सराय पुख्ता थाना किला, अजहर खान पुत्र अब्दुल नसीब खान निवासी मोहल्ला साहबाद थाना प्रेमनगर व साकेब शमसी पुत्र नवेद शमसी निवासी मोहल्ला 46 आन्नद बिहार कालोनी थाना किला बताए।

4530 नग बरामद
पुलिस ने बताया कि बताए गए स्थान से चार लोगों को अरेस्ट किया गया है। उनके पास से लक्मे नाम से बेचे जा रहे नकली प्रोडक्ट्स के 4530 नग बरामद किए गए हैं। बरामद सामान की कीमत करीब 20 लाख रुपए है। पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट व आईपीसी की धारा 420 सहित कई अन्य धाराओं में एफआईआर पंजीकृत कर आरोपियों का कोर्ट में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

टीम में ये रहे शामिल
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक दीपक कुमार, कांस्टेबल मुकुल कुमार, कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, कांस्टेबल अनु कुमार व हेड कांस्टेबल शशिकांत रहे।

फैक्ट एंड फिगर
4530 नग नकली कॉस्मेटिक सामान के किए गए जब्त
20 लाख रुपए है जब्त सामान की कीमत
04 आरोपी पुलिस ने किए गिरफ्तार

वर्जन
चार लोगों को लक्मे कंपनी के नकली सामान के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया नकली कास्मेटिक के सामान की कीमत करीब 20 लाख रुपए है। चारों के खिलाफ कॉपीराइट, 420 समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
रविंद्र कुमार, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive