Bareilly : ट्यूलिप टावर व अवध प्लाजा की फायर एनओसी जल्द ही कैंसिल होगी. फायर डिपार्टमेंट ने मानकों के अनुरूप फायर फाइटिंग सिस्टम न होने व नोटिस के बावजूद जवाब न देने पर ऐसा करने का फैसला लिया है. एनओसी कैंसिल करने के बाद रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी और सीलिंग की कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा. वहीं ट्यूलिप टावर के ओनर ने इसे जल्द ठीक कराने की बात कही है.


निरीक्षण में मिली थीं कमियां फायर डिपार्टमेंट की तरफ से कुछ दिनों पहले ट्यूलिप टावर व अवध प्लाजा का निरीक्षण किया था। ट्यूलिप टावर में इक्विमेंट लगाए तो गए लेकिन वह वर्किंग नहीं है। वहां लगे वाटर टैंक, डाउन कमर, स्प्रिंकुलर, हौजरी व एक्सटिंग्यूशर काम नहीं कर रहे हैं। यही हाल अवध प्लाजा का है। अवध प्लाजा में कुछ दिनों पहले आग भी लगी थी। करीब 20 दिन पहले दोनों को नोटिस भेजा गया था। दोनों को 15 दिन में जबाव देना था लेकिन कोई जबाव अभी तक नहीं आया। 'ट्यूलिप टावर व अवध प्लाजा में फायर फाइटिंग सिस्टम ठीक नहीं हैं। नोटिस देकर 15 दिन में जवाब भेजने के लिए कहा गया था लेकिन कोई रिप्लाई नहीं आया। जल्द ही एनओसी कैंसिल कर शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी.'विवेक शर्मा, सीएफओ
'मुझे कोई नोटिस नहीं मिला है। मैने सोसायटी को बिल्डिंग हैंड ओवर कर दी थी। सोसायटी को नोटिस मिला है। कुछ इक्विमेंट चोरी हो गए हैं। इक्विमेंट लखनऊ से आने हैं। जल्द इन्हें ठीक कर लिया जाएगा। एनओसी कैंसिल होने का कोई इश्यू नहीं है.'सर्वजीत सिंह बख्शी, ओनर ट्यूलिप टावर

Posted By: Inextlive