रैण्डमाइजेशन के बाद अफसरों ने जनप्रतिधियों से विधानसभा वार मशीनों की सूची पर लिए हस्ताक्षर



बरेली: विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत 16 जनवरी को ईवीएम एवं वीवी पैट मशीनों का प्रथम रैण्डमाईजेशन कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ। इस दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति भी रही। रैण्डमाईजेशन के संबंध में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को पत्र के माध्यम से भी सूचित किया गया था। जिसमें राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधि और अफसर मौजूद रहे।

दी गई विस्तार से जानकारी
उप निर्वाचन अधिकारी वीके ंिसंह ने बताया कि विभिन्न राजनैतिक दलों के उपस्थित प्रतिनिधियों ने प्रथम रैण्डमाईजेशन के बाद विधानसभा वार आवंटित मशीनों की सूची पर उसके हस्ताक्षर भी लिए गए। उन्होंने कहा कि जिला सूचना विज्ञान अधिकारी द्वारा ईवीएम एवं वीवी पैट मशीनों के रैण्डमाईजेशन के सम्बंध में राजनैतिक पार्टियों के उपस्थित प्रतिनिधियों को विस्तृत जानकारी दी गई। प्रथम रैण्डमाईजेशन के समय डीएम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, समस्त रिटर्निंग आफिसर, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, बन्दोवस्त अधिकारी चकबन्दी/प्रभारी अधिकारी ईवीएम एवं विभिन्न राजनैतिक दल आशू कुमार, सपा से विक्रान्त सिंह पाल, राजबाबू पटेल, बीएसपी से पंकज कुमार, बीजेपी से नीरेन्द्र सिंह राठौर एवं इंडिण्यन नेशनल कांग्रेस से जुनेद हसन उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive