-शाहमतगंज ओवर ब्रिज और 300 बेड का वार्ड दिसंबर 2017 तक होंगे कम्प्लीट

-आईवीआरआई व नकटिया ओवर ब्रिज के अलावा अन्य प्रोजेक्ट मार्च 2018 में होंगे पूरे

BAREILLY: शाहमतगंज फ्लाईओवर, 300 बेड के वार्ड समेत डिस्ट्रिक्ट के कई बड़े प्रोजेक्ट दिसंबर 2017 तक पूरे हो जाएंगे। आईवीआरआई आरओबी, नकटिया नदी, कई पुलों के निर्माण समेत कई अन्य प्रोजेक्ट मार्च 2018 तक पूरे होने की उम्मीद हैं। वेडनसडे को डीएम आर विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन प्रोजेक्ट में धन उपलब्ध है, उनके कामों में तेजी लायी जाए।

मेगा फूड पार्क निर्माण में लाएं तेजी

मीटिंग में बताया गया कि सरदार नगर नाला पर पुलिया निर्माण भी दिसंबर 2017 तक पूरा हो जाएगा। डोरा नदी पर पुल एवं देवरनिया नदी पर पुल निर्माण के कार्य पूरे हो गये हैं और पहुंच मार्ग का काम चल रहा है। डीएम ने लाल फाटक ओवर ब्रिज के संबंध में अब तक हुई कार्रवाई और पेंडिंग एनओसी के संबंध में रिपोर्ट मांगी है। जल्द ही, इसकी अलग से मीटिंग कर निर्माण के हल ढूंढे जाएंगे। मेगा फूड पार्क की आंतरिक सड़कें, नालियां और पुलिया कार्य दिसंबर 2017 में पूरे हो जाएंगे। जनवरी 2018 में मार्केटिंग के लिए उद्यमियों को बुलाया जाएगा। डीएम ने मेगाफूड पार्क के इंजीनियर को लखनऊ से बुलाया है ताकि फूड पार्क जल्द क्रियाशील हो सके। बहेड़ी में पशु उत्थान केन्द्र स्थापना की 62 प्रतिशत प्रगति हो चुकी है। मीटिंग में टेक्सटाइल पार्क को तेजी से निर्माण कराने पर विस्तार से चर्चा हुई। मीटिंग में भिठौरा, शाही, शेरगढ़ शाही मार्ग व अन्य विकास कार्यो की भी समीक्षा की। मीटिंग में सीडीओ सत्येंद्र कुमार सहित सेतु निगम व पीडब्लयूडी व अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive