Bareilly: ऑनलाइन शापिंग आजकल का ट्रेंड बन गया है पर ये ट्रेंड सिटी के एक स्टूडेंट को मंहगा पड़ गया. स्टूडेंट ने ओएलएक्स डॉट काम से एप्पल का पुराना आईफोन खरीदा. आईफोन खरीदने के बाद उसे फोन में काफी कमियां नजर आईं. उसे शक है कि आईफोन डुप्लीकेट या फिर चोरी का है. छात्र ने मामले की शिकायत एसपी सिटी से की है. एसपी सिटी ने मामले की जांच चौकी इंचार्ज सिविल लाइंस इंचार्ज सर्विलांस व साइबर सेल को दी है.


7 जुलाई को खरीदा iPhoneआशीष सिंह नॉर्थ रेलवे कालोनी में रहता है। वह बीबीए का स्टूडेंट है। उसके पिता बीपी सिंह रेलवे में अधिकारी हैं। आशीष ने बताया कि ओएलएक्स डॉट काम पर एक पुराने आईफोन का एड था। उसने एड पर दिए गए नंबर पर अमन रस्तोगी से संपर्क किया और 7 जुलाई को आईफोन 13500 रुपये में खरीद लिया। आशीष का आरोप है कि जब उसने आईफोन में सिम डाला तो उसने वर्क नहीं किया। ठीक से देखने पर आईफोन में काफी कमियां दिखीं। आशीष ने अमन से फोन ठीक कराकर वापस करने और फोन के बिल के लिए कहा। इस पर अमन से साफ मना कर दिया। आईफोन ठीक कराकर देने के बजाय वह उल्टा धमकी दे रहा है। पुलिस ने मामला साइबर सेल को दे दिया है।

Posted By: Inextlive