नये साल से शहर में चार नये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे इनके ओपन हो जाने के बाद मरीजों को जिला अस्पताल के चक्कर नहीं काटने होंगे.

बरेली (ब्यूरो) जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की बढ़ती भीड़ से आने वाले दिनों में काफी हद तक निजात मिलने की उम्मीद है। इसके लिए शहर के लोगों को नए साल पर चार नई पीएचसी यानि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सौगात मिलने जा रही है। इससे वहां के मरीजों को इलाज के लिए जिला अस्पताल तक दौड़ नहीं लगानी होगी। उन्हें अपने घर के पास ही बेहतर और फ्री इलाज की सुविधा मिल सकेगी। वहीं इससे जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों की भीड़ भी कम होगी। इससे जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों को लंबे इंतजार से कुछ हद तक निजात मिलेगी।

इन पीएचसी की मिली सौगात
हेल्थ अफसरों के अनुसार शहर के सिठौरा, खड़ौआ, मल्लपुर और मुडिय़ा नबी बख्श में निर्माणाधीन पीएचसी का कार्य करीब 90 फीसदी तक पूर्ण हो चुका है। सीएमओ डॉ। बलवीर सिंह ने वेडनेसडे को चारों पीएचसी का निरीक्षण कर कार्य प्रगति का जायजा लिया। उन्होने विभागीय जेई से निर्माण की स्थिति जानी तो पता चला कि वह पिछले पांच सालों से वहां झांकने तक नहीं गए हैं इस पर सीएमओ ने कड़ी फटकार लगाते हुए जेई को कार्रवाई की चेतावनी भी दी। वहीं डेली निरीक्षण कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया। वहीं नये साल से पहले सभी सेंटर्स मरीजों के लिए रेडी करने के आदेश भी दिए। इसके लिए यहां स्टाफ की तैनाती की भी कवायद जारी कर दी गई है। नये साल से पहले ही यहां स्टाफ की तैनाती कर दी जाएगी। जिससे नये साल के पहले सप्ताह से ही सेवाएं शुरू की जा सकें।

इतने था बजट
विभागीय अफसरों के अनुसार करीब पांच साल पहले शासन स्तर से शहर के चार पीएचसी के निर्माण के प्रस्ताव पर मुहर लगी थी, लेकिन कार्य के प्रति उदासीन जिम्मेदारों के चलते कार्य की ओर ध्यान नहीं दिया गया। वहीं

शहर में नये साल से पहले ही चार नई पीएचसी का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। निरीक्षण किया था जिसमें 90 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है। नये साल से सेंटर्स शुरू करने की योजना है। यहां स्टाफ की तैनाती को लेकर भी कार्य योजना तैयार की जा रही है।
डॉ। बलवीर सिंह, सीएमओ

Posted By: Inextlive