- डिलीवर हुआ प्रोडक्ट वापस करने के नाम पर ठगा, साइबर सेल में शिकायत

बरेली। बहेड़ी में एक युवक को ऑनलाइन शॉपिंग करना महंगा पड़ गया। हैकर ने युवक से पहले रुपये वापस करने के नाम पर एक एप्लिकेशन डाउनलोड कराई फिर उसके बैंक अकाउंट से हजारों रुपये निकाल लिए। जब पीडि़त को ऑनलाइन धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो उसने मामले की पुलिस से की।

ट्विटर पर नंबर डालने के बाद ठगों के जाल में फंसे

बहेड़ी क्षेत्र के रहने वाले हसन ने बताया कि उसने मंत्रा नाम की एक वेबसाइट से एक टी-शर्ट ऑर्डर की थी। उन्होंने बताया कि डिलीवरी के वक्त देखा तो टी-शर्ट बड़ी थी। इसके बाद उन्होंने कई बार कस्टमर केयर नंबर पर शिकायत की, लेकिन मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई। उनके मुताबिक मंडे को परेशान होकर उन्होंने शॉपिंग कंपनी के ट्विटर हैंडल पर अपने नंबर के साथ शिकायत की। फिर कुछ ही देर में एक नंबर से कॉल आई और कहा कि टी-शर्ट वापस करने के बदले रुपये वापस हो जाएंगे। इसके बाद मोबाइल में एक एप्लिकेशन भी डाउनलोड कराई। एप लोड होने पर उसने कोड पूछा और खुद ही पूरे फोन का कमांड ले लिया। आरोप है कि इसके बाद उनके बैंक खाते से दो बार में 42,200 रुपये निकाल लिए गए। उन्होंने मामले की शिकायत बैंक में की, लेकिन वहां से कोई मदद नहीं मिल सकी। अब उन्होंने मामले की शिकायत साइबर सेल में की है।

Posted By: Inextlive