- बारादरी की रहने वाली पीडि़ता ने एसएसपी को सुनाई आपबीती

- बोली- क्षेत्र की अन्य 15 महिलाओं से भी ठग ने हड़पे हैं रुपये

बरेली : लोन और विधवा पेंशन दिलाने का झांसा देकर महिला ठग ने हजारों रुपये हड़प लिये। एक नहीं उसने करीब 15 महिलाओं को अपना निशाना बनाया। एसएसपी कार्यालय पहुंची पीडि़ताओं ने ठग की कहानी एसएसपी को बताई। उन्होंने बारादरी पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।

जांच के बाद होगी कार्रवाई

बारादरी के हजियापुर की रहने वाली मन्नो ने बताया कि कुछ समय पहले प्रेमनगर के बानखाना की रहने वाली महिला से उसकी मुलाकात हुई थी। धीरे-धीरे महिला का घर आना-जाना शुरू हो गया। बताया कि सरकारी विभागों में उसकी अच्छी जान पहचान हैं। वह महिलाओं की पेंशन और लोन आसानी से करा देती है। मन्नो से भी उसने लोन व पेंशन पास कराने की बात कह झांसे में ले लिया। इस पर मन्नो ने उसे 18 हजार रुपये दे दिये। आरोप है कि रुपये देने के बाद भी जब काफी समय तक काम नहीं हुआ तो मन्नो ने ठग से सवाल किया। इस पर वह टालमटोल करने लगी। मन्नो ने जानने वाली महिलाओं को बताया तो पता चला कि क्षेत्र की करीब 15 महिलाओं से उसने पांच-पांच हजार रुपये ऐंठे हैं। रुपये वापस मांगने पर आरोपित महिलाओं को धमका रही है। मंगलवार को मन्नो ठगी का शिकार हुई अन्य महिलाओं के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बारादरी पुलिस को जांच कर मामले में कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।

Posted By: Inextlive