- एफएसडीए की टीम ने की कार्रवाई, दूध, पनीर, देसी घी समेत अन्य वस्तुओं के लिए नमूने

बरेली: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने दिवाली पर लोगों को सुरक्षित खाद्य व पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए अभिहित अधिकारी धर्मराज मिश्रा के निर्देशन में दुकानों पर छापेमारी की। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में टीम हरगोविंद नगर स्थित बजाज बेकरी पहुंची। वहां ओवन फ्रेश कुकीज एवं रस्क के दो नमूने लिए। करीब पचास हजार रुपये लागत के 1260 रिस्क के पैकेट सीज कर दिए। संजय नगर गोपाल नगर स्थित शिव डेयरी से पनीर का एक नमूना, ग्रीन पार्क कालोनी गेट से मिश्रित दूध के तीन नमूने, बीएन मार्ट सौ फुटा रोड से मूंगफली पट्टी व तिल ऑयल के दो नमूने, सनसिटी विस्तार कालोनी से मिश्रित दूध का एक नमूना, बैरियर दो के पास से भैंस के दूध के दो नमूने, फतेहगंज पश्चिमी स्थित अमित गोयल किराना स्टोर से बेसन का एक नमूना, वही से मिश्रित दूध का एक नमूना, परसाखेड़ा स्थित लक्ष्म ट्रेडर्स से बेसन का नमूना लिया। वहां 419 किलो बेसन करीब 27 हजार रुपये कीमत का सीज कर दिया। नमकीन का भी नमूना लिया। डोहरा मोड स्थित पटेल डेयरी से पनीर का एक नमूना, एजाज नगर गौटिया की रजा डेयरी से देशी घी का एक नमूना लिया। अभिहीत अधिकारी ने बताया कि नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही होगी।

Posted By: Inextlive