-शिकायत पर जांच हुई तो पकड़ में आया मामला

-आठवीं की फर्जी मार्कशीट व टीसी लगाकर हासिल की थी जॉब

BAREILLY: शिकायत ना होती तो शायद राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज में भजनलाल की नौकरी चलती रहती। डीएम को शिकायत मिलने के बाद बीएसए ने मामले की जांच की, जिसमें फर्जी मार्कशीट लगाकर नौकरी करने का मामला सामने आ गया। कॉलेज के प्रिंसिपल व प्रोफेसर सुरेश चंद्र शर्मा ने कोतवाली में भजनलाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

ख्009 में किया था ज्वाइन

भजनलाल खैलम देहा जागीर बरेली का रहने वाला है। उसने क्0 जून ख्009 को कॉलेज में पिऑन पद ज्वाइन किया था। क्0 जून ख्009 को उसने कॉलेज में डॉक्यूमेंट सबमिट किए थे, जिसमें स्वामी दयानंद जूनियर हाई स्कूल सोरहा बरेली के आठवीं क्लास की टीसी व मार्कशीट लगायी थी। गांव के ही साबिर अली ने फ् अगस्त ख्0क्ख् को फर्जी तरह से नौकरी करने की शिकायत डीएम से की। डीएम के आदेश पर बीएसए ने मामले की जांच की।

Posted By: Inextlive