जिला पोषण समिति एवं पोषण पखवाड़ा के संबंध में जिला विकास की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई. जिला विकास अधिकारी ने समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेजरिंग एफिशिएंसी होम विजिट एवं पोषण ट्रैकर आदि की फीडिंग 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाए.

बरेली (ब्यूरो)। जिला पोषण समिति एवं पोषण पखवाड़ा के संबंध में जिला विकास की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। जिला विकास अधिकारी ने समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेजरिंग, एफिशिएंसी, होम विजिट एवं पोषण ट्रैकर आदि की फीडिंग 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाए।

केंद्रों का करें निरीक्षण
जिला विकास अधिकारी अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लिए गए अधिकारियों से कहा कि हर माह में समय-समय पर आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करें और निरीक्षण रिपोर्ट भी समय से उपलब्ध कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से ब्लाकवार एवं केंद्रवार सूची तैयार कर उपलब्ध कराई जाए। मार्च में प्राप्त खाद्यान का 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से वितरण करवा दें।

पासवर्ड कराएं उपलब्ध
पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत एक आई एवं पासवर्ड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए, कहा कि पोषण पखवाड़ा के अन्तर्गत की गई गतिविधियों की फीडिंग अवश्य कराए। श्री अन्न (मोटे अनाज) ज्वार, बाजरा, मक्का आदि का प्रयोग करने व अवेयर करने के लिए बैनर लगाएं। इस दौरान पीडी डीआरडीए तेजवंत सिंह, डीसी मनरेगा गंगाराम, जिला पंचातय राज अधिकारी धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive