Bareilly : गोल्ड और सिल्वर प्राइस में लगातार हो रही गिरावट ने कस्टमर्स को ज्वैलरी मार्केट में जाने के लिए मजबूर कर दिया है. वेडनेसडे को ज्वैलरी मार्केट में रेट के उतार-चढ़ाव के बावजूद सुबह से ही खरीदारों की भीड़ लगी रही. शाम होते-होते स्थिति यहां तक पहुंच गई कि बड़े-बड़े शोरूम्स में पहुंचने वाले कस्टमर्स को काउंटर और काउंटर पर्सन के फ्री होने का वेट करना पड़ा. ज्वैलर्स की मानें तो अचानक गोल्ड रेट्स में गिरावट आने पर जो लोग ज्वैलरी महंगी होने से नहीं खरीद पा रहे थे वह शॉप्स में पहुंच रहे हैं.

25,200 तक पहुंच गया gold

गोल्ड के रेट्स में उतार-चढ़ाव के  दौरान वेडनेसडे को गोल्ड रेट 25,200 के निचले स्तर पर भी पहुंच गया था। हालांकि,
सामान्य तौर पर यह रेट्स 300-400 रुपये की रेंज में ही अप-डाउन होते रहे। सिटी में गोल्ड की खरीददारी 26,450
रुपये के प्राइस पर हुई, जबकि सिल्वर के रेट्स 43,700 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए। ज्वैलर्स की मानें तो लास्ट टू
डेज में ज्वैलरी की सेल में जबरदस्त बूम आया है। दो दिन में ही गोल्ड की सेल में ढाई गुना तक बढ़त हुई है। जबकि
वॉक इन में तो 100 परसेंट से भी ज्यादा की ग्रोथ हुई है। यह कहा जा सकता है कि रेट में गिरावट की वजह से ट्यूजडे
को ज्वैलरी मार्केट में धनतेरस और अक्षय तृतीया जैसा माहौल रहा।

10 crores sale

बरेली महानगर सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री संदीप अग्रवाल ने बताया प्राइस में गिरावट होने पर बरेलियंस में गोल्ड के
प्रति बढ़ते क्रेज की वजह से वेडनेसडे को 10 करोड़ की सेल हुई है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि
आमतौर पर सिटी के ज्वैलरी शोरूम्स रात आठ बजे बंद हो जाते हैं। पर वेडनेसडे को तो ये शॉप्स कस्टमर्स की आवाजाही
की वजह से रात 10 बजे तक भी खुली रहीं। थर्सडे को साप्ताहिक बंदी होने की वजह से भी मार्केट में ज्यादा भीड़ रही।

Posted By: Inextlive