जीआरपी-आरपीएफ ने वीरभट्टी में निकाला फ्लैग मार्च, 4 संदिग्धों के घर दी दबिश

BAREILLY:

बरेली-शाहजहांपुर रूट पर संडे शाम जनसेवा एक्सप्रेस में मुसाफिरों संग लूटपाट के मामले में खाकी ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मंडे को जीआरपी एसपी वैभव कृष्णा के बरेली आकर कड़े निर्देश देने के बाद खाकी हरकत में आ गई। ट्यूजडे को जनसेवा एक्सप्रेस में लूटपाट के आरोपियों की धरपकड़ के लिए जीआरपी और आरपीएफ ने मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया। जीआरपी इंचार्ज चंद्रशेखर गुप्ता और आरपीएफ इंचार्ज तेज प्रताप सिंह की अगुवाई में सुबह 10.30 बजे वीरभट्टी में करीब 50 से ज्यादा जवानों ने सर्च अभियान चलाया। करीब घंटा भर चले सर्च अभियान में संदिग्धों की धरपकड़ की कवायद के साथ ही फ्लैग मार्च भी निकाला गया।

स्पेशल टीम का गठन किया

ज्वाइंट टीम ने वीरभट्टी में ट्रेनों में लूटपाट करने वाले गिरोह के 4 बदमाशों बुंदन, मोंटी, अनिल और विजय के यहां दबिश दी। इनमें बुंदन व मोंटी जेल में बंद हैं। लेकिन अनिल सीबीगंज एरिया में फरार बताया गया। वहीं विजय भी दबिश के दौरान फरार मिला। सर्च अभियान के बाद जीआरपी व आरपीएफ ने मिलकर बैठक की। जिसमें लुटेरों के खिलाफ घेराबंदी और उनकी धरपकड़ के लिए प्लानिंग तैयार की। जिसमें स्पेशल टीमों का गठन कर संदिग्धों की धरपकड़ के लिए भी सहमति बनी। ट्यूजडे को जीआरपी की स्पेशल टीम ने लुटेरों की धरपकड़ के लिए सुभाषनगर के बब्बन के पुरवे में भी दबिश दी और भाटली जाति के घुमंतू लोगों से पूछताछ की।

Posted By: Inextlive