शहर में कोरोना की नई गाइड लाइन जारी हो गई है


(बरेली ब्यूरो)। आखिर वही हुआ जिसकी आंशका जताई जा रही थी कोरोना की तेज रफ्तार के कारण थर्सडे को जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1163 तक पहुंच गई। जिससे शहर में कोरोना की नई गाइड लाइन जारी हो गई है। शहर के स्विमिंग पूल, वाटर पार्क, और सभी जिम को बंद करवा दिया गया है, साथ ही रेस्टोरेंट, सिनेमाघर, होटल समेत सभी ईंटिंग प्वाइंट पचास परसेंट की क्षमता के साथ आपरेट किए जाएंगे। इसके अलावा इन सभी प्वाइंट पर कोरोना हेल्प डेस्क बनाने के साथ थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा अनिवार्य कर दी गई है। कोरोना संक्रमण बढऩे पर डीएम मानवेंद्र ङ्क्षसह ने पांच दिसंबर 2022 को इस बाबत एक आदेश पत्र जारी किया था, जिसमें कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करने के निर्देश दिए थे। थर्सडे को डीएम मानवेंद्र सिंह ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है।

थर्मल स्क्रीनिंग बगैर नो एंट्री
करोना से हालात लगातार खराब होने पर रात दस बजे से सुबह छह बजे तक कफ्र्यू को अब पहले से अधिक सख्ती के साथ लागू किया जाएगा। शहर के सभी पर्यटन स्थल, और धार्मिक स्थल पर कोरोना से बचाव के लिए हेल्प डेस्क बनाने को कहा गया है। अब इन जगहों पर कोई भी बिना थर्मल स्क्रीनिंग के प्रवेश नहीं कर सकेगा। इसके अलावा शादी समारोह के आयोजन पर कुछ पाबंदियां लगाई है। हाल कमरे समेत किसी भी बंद जगहों पर लिमिटेड लोगों के साथ आयोजन हो सकेगा।

- धार्मिक संस्थाओं एवं स्थानों पर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर एवं मास्क का प्रयोग करना होगा।
- पुरातत्व विभाग के स्मारक वन्य प्राणी उद्यान (चिडिय़ाघर) एवं क्लब में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर स्क्रीङ्क्षनग की व्यवस्था एवं मास्क का प्रयोग करना होगा।
- राशन की दुकान व अन्य दुकानों में दो गज की दूरी रखते हुए स्थानों पर गोले बनाकर चिन्हांकन किया जाये ताकि दुकानों पर उपस्थित व्यक्तियों में उचित दूरी बनी रहे ।
- रेस्टोरेंट एवं होटल के रेस्टोरेंट, फूड कार्नर एवं सिनेमा हाल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होंगे।
- कक्षा 10 तक के शैक्षणिक संस्थान दिनांक छह जनवरी से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे।
- 15 वर्ष से 18 वर्ष के छात्रों को वैक्सीन लगने पर दो दिन का अवकाश दिया जाये।
- रात्रि कालीन कफ्र्यू रात 10 बजे से सुबह 06:00 बजे तक लागू रहेगा।
- आइटी एवं इससे संबंधित निजी कंपनियों वर्क फ्राम होम की व्यवस्था लागू कराने के लिए प्रोत्साहित करेंगी।
- शादी समारोह व अन्य आयोजनों में बंद स्थानों में एक समय में अधिकतम सौ लोग रहेंगे। कोविड -19 प्रोटोकाल का अनुपालन करने के साथ कोविड हेल्पडेस्क की स्थापना प्रवेश द्वार पर की जाएगी।
- खुले स्थानों पर एक समय में ग्राउंड की क्षमता के 50 प्रतिशत लोग ही उपस्थित रहेंगे।

फैक्ट एंड फिगर
1163 जिले में कुल हुए एक्टिव केस
3-पेशेंट थर्सडे को हुए डिस्चार्ज
1163-कोविड संक्रमित सभी पेशेंट होम आइसोलेट में
50-परसेंट कैपेसिटी के साथ चलेंगे रेस्टोरेंट होटल और सिनेमाघर

Posted By: Inextlive