मीरगंज के गांव पैगानगरी उर्फ नगरिया भगत में सुबह साढ़े सात बजे हादसा हुआ. हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने एनएच-24 को 2 घंटा तक जाम किया.

बरेली (ब्यूरो)। गन्ना की बुबाई करने के लिए सुबह साढ़े सात बजे खेत पर जा रहे एक युवक के ऊपर जर्जर एचटी लाइन का वायर टूटकर गिर गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। ग्रामीण ने किसी तरह उसके ऊपर से वायर को अलग किया और सूचना घर वालों को दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और झुलसे युवक को लेकर हॉस्पिटल गए, जहां पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे गुस्साए परिजनों ने मुआवजा और बिजली के जिम्मेदारों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए और हाइवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस के समझाने पर किसी तरह दो घंटा बाद जाम ओपन हुआ। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है, वहीं अब प्रदर्शन कारियों पर भी कार्रवाई होगी।

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

मीरगंज के गांव पैगानगरी उर्फ नगरिया भगत निवासी विजय गंगवार 26 वर्ष पुत्र विहारी लाल फ्राइडे सुबह साढ़े सात बजे नौगवां की तरफ खेत पर जा रहा था। बाइक से खेत पर जाते समय कामेंद्र सिंह के गन्ने के खेत के मध्य चकरोड से गुजरते वक्त एचटी लाइन टूटकर उसके ऊपर गिर गई। जिससे उसकी करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया। उसके पीछे से जा रहे जोखीराम दिवाकर ने किसी तरह उसके ऊपर से वायर को हटाया और सूचना परिजनों को दी। परिजन उसे फतेहगंज पश्चिमी के एक निजी अस्पताल ले गये लेकिन वहां पर चिकित्सकों ने उस युवक को मृत घोषित कर दिया।

डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

परिजनों ने बताया कि मृतक विजय गंगवार की शादी डेढ साल पहले रामपुर जनपद के गांव रायपुर की लता से हुई थी। अभी तक उसके कोई संतान नहीं है। विजय अपने तीन भाईयों में बीच का था। पति की मौत के बाद उसकी पत्नी लता व अन्य भाई वहिनों का रो रोकर बुरा हाल है।

नल नगरिया के पास लगाया जाम

युवक की मौत से बौखलाए ग्रामीणों नें नल नगरिया के पास नेशनल हाइवे-24 पर सुबह 9 बजे शव को रखकर जाम लगा दिया। जिससे बरेली से दिल्ली हाइवे पर एक साइड वाहनों की लम्बी कतारें लग गयीं। सूचना पाकर मीरगंज इंस्पेक्टर दयाशंकर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। एक घंटे जाम लगने के बाद सीओ मीरगंज सुनील कुमार राय व एसडीएम कमलेश कुमार सिंह के अलावा फतेहगंज पश्चिमी और शाही की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। वाहनों को डायवर्जन कर दूसरे रूट से निकालना शुरू कर दिया। एसडीएम कमलेश कुमार व सीओ एसके राय ने ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण बिजली विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग एवं पचास लाख का मुआबजा राशि दिलाए जाने पर अड़े रहे। दो घंटे हाइवे पर जाम लगने के बाबजूद भी बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी व जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा। एसडीएम ने मुआवजा दिलवाने एवं तहरीर के आधार पर एफआईआर करने का भरोसा देते हुए लिखित में समझौता हो रहा था, तभी किसी शरारती ने पर्चा फाड़ दिया, और हंगामा कर दिया। इस पर पुलिस ने लाठी भांजकर हंगामा करने वालों को दौड़ा दिया और शव एंबुलेंस में रख पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बैंककर्मी के साथ मारपीट भडक़े
गांव पैगानगरी निवासी रवि कुमार गंगवार रामपुर जनपद के गांव लोहा पटटी में संचालित प्रथमा बैंक में कर्मचारी हैं। जोकि सुबह बैंक गये थे लेकिन वहां पहुंचने पर पता चला कि अवकाश है। वहां से लौटकर वापस आ रहे थे कि नल नगरिया अडडे पर बाइक से वापस पहुंचने पर पुलिस कर्मियों ने प्रदर्शन कारी समझ उनके साथ हाथापाई कर दी और मोबाइल छीन लिया। यह देख कुछ खुरापाती तत्वों ने एक खेत में जाकर हल्का पथराव शुरू कर दिया। इस पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ कर हाइवे खाली करा दिया।


पैगानगरी में हो चुकी हैं दो घायल

ग्रामीणों ने बताया कि जर्जर एचटी लाइन के कारण लाखन सिंह व बुंदन की करंट लगने से मौत हो गयी और कैलाश व जुनैद व कैलाश के करंट लगने से झुलस थे। हालात यह हैं कि गांव की गलियों में तार झूलते नजर आ रहे हैं और यह कभी भी टूटकर गिर सकते हैं।

धारा 304 के तहत रिपोर्ट दर्ज

सएचओ दयाशंकर ने बताया कि मृतक के भाई कैलाश गंगवार की ओर से दी गयी। तहरीर पर बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ रिर्पोट धारा 304 में दर्ज कर ली गयी है, विवेचना में आरोपियों के नाम का खुलासा किया जाएगा।

हाइवे पर जाम लगाने की कोशिश करने वाले 25-30 खुराफातियों को चिह्नित कर लिया गया है, अन्य को चिह्नित किया जा रहा है। पूरी घटना की वीडियोग्राफी कराई गई है। मृतक के परिजनों की मदद की जाएगी, लेकिन प्रदर्शनकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। - एसके राय, सीओ मीरगंज

Posted By: Inextlive