- फ्राइ्रडे दोपहर 12 से ढाई बजे तक बिजली रही गुल, एक घंटे देरी से पहुंचा दोपहर का खाना

बरेली : कोविड संक्रमितों को हेल्थ डिपार्टमेंट किस प्रकार बेहतर इलाज और सुविधाएं दे रहा है इसका खुलासा फ्राइडे को हो गया। 300 बेड कोविड हॉस्पिटल में फ्राइडे को दोपहर 12 बजे बिजली गुल हो गई। यहां एडमिट मरीजों ने हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया तो प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि जल्द ही बिजली आ जाएगी। मरीजों को आस जगी, लेकिन जब दो घंटे का समय बीत गया तो हेल्प लाइन नंबर पर लगातार फोन आने का क्रम जारी हो गया। लेकिन मरीजों की समस्या दूर नहीं हो सकी।

एक घंटा लेट आया लंच

गर्मी के चलते बिजली गुल हो जाने से मरीज दो घंटे तक परेशान रहे वहीं दोपहर का लंच भी समय पर नहीं पहुंचा इससे मरीजों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। वैसे लंच का समय दोपहर 12 बजे का है लेकिन फ्राईडे को लंच दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर पहुंचा। इस संबंध में हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ। वागीश वैश्य ने बताया कि बिजली गुल होने पर मरीजों की शिकायत आने के फौरन बाद संबंधित सब स्टेशन से जानकारी ली, वहीं पूर्व में जो इलेक्ट्रिशियन यहां तैनात था उसे कार्यमुक्त कर दिया गया है। जो इलेक्ट्रिशियन विभाग ने भेजा है उसे हॉस्पिटल में लगे जनरेटर की पुख्ता जानकारी नहीं है। हालांकि उच्चाधिकारियों ने अब भविष्य इस प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए नवीन व्यवस्था कर दी है।

Posted By: Inextlive