- आधे शहर में झमाझम बारिश, आधे शहर उमस से बेहाल हुए बरेलियंस

बरेली : मौसम के मिजाज ने अब बरेलियंस को सकते में डाल दिया है, ट्यूजडे को आधे शहर में देर शाम को करीब एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई वही शहर का आधा इलाके में बारिश न होने से लोग भीषण उमस से बेहाल नजर आए। हालांकि मौसम विभाग ने आगामी एक सप्ताह तक इस प्रकार ही मौसम में बदलाव होने की आशंका जताई है।

सुबह से छाए बादल, शाम को बरसे

पिछले दो दिनों से लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है, सुबह से ही बादल छा रहे थे लेकिन फिर चटख धूप खिल रही थी, लेकिन ट्यूजडे को मौसम ने करवट बदली और शहर के कैंट, सुभाष नगर, सिविल लाइंस समेत आधा दर्जन इलाकों में शाम को झमाझम बारिश हुई लेकिन डीडीपुरम, राजेंद्र नगर समेत कई इलाके ऐसे रहे जहां बादल तो छाए लेकिन बिना बरसे ही उड़ गए। जिससे लोग भीषण उमस के कारण परेशान नजर आए।

लगातार होगा मौसम में बदलाव

आंचलिक मौसम अनुसंधान केंद्र के डायरेक्टर डॉ। जेपी गुप्ता के अनुसार हवाओं के नमी के स्तर के बदलाव के कारण मौसम लगातार बदल रहा है। एक सप्ताह तक मौसम इस प्रकार ही रहेगा।

Posted By: Inextlive