-दहेज में 30 लाख नकदी मांग रहा था, पति समेत तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बरेली : दहेज में 30 लाख रुपये न मिलने से नाराज एक इंजीनियर ने सीआरपीएफ में सहायक कमांडेंट के पद पर तैनात पत्नी को घर से निकाल दिया। पीडि़ता ने बारादरी थाने में पति समेत ससुरालियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

शादी में हुए थे लाखों खर्च

मॉडल टाउन निवासी अनामिका ने बताया कि वह रामपुर में सीआरपीएफ में सहायक कमांडेंट के पद पर तैनात हैं। वह सीआरपीएफ में नौकरी करने से पहले दिल्ली में नौकरी करती थी। इसी दौरान उनकी पहचान नोएडा के सेक्टर 41 निवासी इंजीनियर अनुराग व्यास से हुई। अनामिका ने बताया कि उनकी शादी वर्ष 2017 में हुई थी। शादी में उनके पिता ने 40 लाख रुपए से अधिक खर्च किए थे। शादी के बाद से ही पति अनुराग व्यास, उनकी मां और बहन कम दहेज लाने का ताना देते थे। कहा कि उनके पास रिश्ते के लिए सैकड़ों रिश्ते आए थे। शादी में उन्हें 80 लाख रुपए मिल रहे थे। लेकिन शादी नहीं की, अनामिका ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग 30 लाख रुपए और लाने को कहने लगे। उस वक्त उनका पति अनुराग जयपुर में था। जयपुर से अनुराग जब वापस आया तब वह भी अपनी मां और बहन की बोली बोलने लगा और मारपीट करने लगा। अनामिका ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग ताने मारते हैं कि वह एससी वर्ग से है। कुछ दिन पहले पति, सास व ननद ने मारपीट करके उन्हें घर से निकाल दिया।

Posted By: Inextlive