बीडीए की अनुमति के बिना निर्माण कराए जा रहे थे.


बरेली (ब्यूरो)। नैनीताल रोड पर करीब 33 हजार वर्ग मीटर में अवैध निर्माण करा लिए गए। बीडीए की अनुमति के बिना विकास कार्यों को पक्के निर्माणों में तब्दील करते हुए सड़क, दुकानें, साइट ऑफिस और बिजली के पोल लगा दिए गए। बीडीए की प्रवर्तन टीम ने वेडनेसडे को अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया।

अलग-अलग जगह हुई कार्रवाई
बीडीए के अधिकारियों के मुताबिक सरबजीत सिंह बख्शी उर्फ बिट्टू बख्शी ने अन्य साथियों के साथ नैनीताल रोड स्थित बड़े बाईपास पुल के पास करीब 12 हजार वर्ग मीटर जमीन पर अवैध निर्माण कराया जा रहा था। उन्होंने बिजली पोल, सड़क, नाली, साइट ऑफिस और दो भवन बना लिए। वहीं, धर्मेंद्र गुप्ता ने करीब 6 हजार वर्ग मीटर मीटर जमीन पर, पप्पू यादव ने सिद्धि विनायक कॉलेज के पास करीब 7 हजार वर्ग मीटर जमीन पर और मॉर्डन विलेज रोड पर करीब 8 हजार वर्ग मीटर जमीन पर अवैध निर्माण करा लिए। वेडनेसडे को बीडीए की प्रवर्तन टीम वहां पहुंची और जेसीबी से सभी निर्माणों को ध्वस्त करा दिया गया। बीडीए वीसी जोगिंदर सिंह ने बताय कि प्राधिकरण अवैध कॉलोनियों और अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है। बिना नक्शा स्वीकृति कराए जा रहे सभी निर्माणों को पूर्ण रूप से ध्वस्त कर दिया गया है।

Posted By: Inextlive