- डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में कमिश्नर के निरीक्षण के दौरान तीमारदार ने की थी शिकायत

- पार्किंग में लगी रेट लिस्ट के सामने से हटाया गया बोर्ड

बरेली : डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में पार्किंग के नाम पर लोगों से मोटी रकम ऐंठने वाले पार्किंग संचालक को सैटरडे को पुलिस ने जेल भेज दिया।

क्या है पूरा मामला

फ्राइडे को कमिश्नर रणवीर प्रसाद ने डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया तो उनसे सुभाषनगर निवासी मनुराज ने शिकायत की और बताया कि उनका एक परिचित यहां एडमिट है। थर्सडे सुबह जब वह यहां कार से उसे देखने के लिए आए तो गेट पर एंट्री करते ही उन्हें पार्किंग गेट पर बैठे एक युवक ने रोका और 50 रुपये की पर्ची काटकर थमा दी। वही पर्ची मनुराज ने कमिश्नर को दिखाई जिस पर फौरन कमिश्नर ने संचालक दीनदयाल और एक अज्ञात पर मुकदमे के आदेश दिए थे। पुलिस ने फ्राइडे को ही मुकदमा दर्ज कर लिया था। सैटरडे की सुबह दीनदयाल को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है।

रेट लिस्ट के सामने से हटा बोर्ड

लोगों को वाहन पार्किंग के सही रेट न दिखें इसके लिए संचालक ने रेट लिस्ट के सामने लकड़ी का एक बोर्ड लगा रखा था लेकिन कार्रवाई के बाद इसको हटा दिया गया है।

कमिश्नर के आदेश पर मुकदमा फ्राइडे की शाम को ही दर्ज कर लिया था, आरोपी को सैटरडे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गीतेश कपिल, एसएचओ, कोतवाली

Posted By: Inextlive