- शासन ने दी मंजूरी, कोरोना से स्वस्थ हुए पेशेंट्स बनेंगे डोनर, मिलेगा प्लाज्मा

बरेली : जिले में कोरोना बेकाबू हो गया है। लेकिन बरेलियंस के लिए यह खबर राहत भरी है। अब कोविड-19 पॉजिटिव पेशेंट्स के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन यानि आईएमए ब्लड बैंक से प्लाज्मा मिल सकेगा। यह जानकारी आईएमए प्रेसिडेंट डॉ। राजेश अग्रवाल ने दी।

8000 होगी एक यूनिट प्लाज्मा की फीस

जिस कोविड पेशेंट्स को अपनी प्लाज्मा थैरेपी करानी है इसके लिए पेशेंट्स को एक डोनर के साथ ही 8000 रुपये फीस एक यूनिट प्लाज्मा के लिए चुकाना होगा। फीस और डोनर उपलब्ध कराने के फौरन बाद बैंक से प्लाज्मा मिल जाएगा।

डोनर के लिए यह शर्त

आईएमए प्रेसिडेंट के अनुसार ऐसे पेशेंट्स डोनर बन सकते हैं जिनको कोरोना संक्रमण से स्वस्थ्य हुए 28 दिन का समय पूर्ण कर लिया हो वहीं प्लाज्मा डोनेट करने से पहले डोनर को पूर्व में हुई कोविड पॉजिटिव और निगेटिव रिपोर्ट साथ में लाना अनिवार्य होगा।

जहां पेशेंट होगा एडमिट वहीं हो सकेगी प्लाज्मा थैरेपी

शहर के जिस सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में कोविड पॉजिटिव पेशेंट एडमिट होगा उसी हॉस्पिटल में पेशेंट्स को प्लाज्मा चढ़ाया जा सकेगा जिसके लिए शासन ने भी मंजूरी दे दी है।

आईएमए ब्लड बैंक में कोविड पॉजिटिव पेशेंट्स के लिए प्लाज्मा उपलब्ध हैं, डोनर और कुछ शर्तो के बाद ही पेशेंट्स को प्लाज्मा दिया जाएगा।

डॉ। राजीव अग्रवाल, प्रेसिडेंट आईएमए

Posted By: Inextlive