-कलेक्ट्रेट समेत सभी दफ्तरों में पसरा सन्नाटा

बरेली : गवर्नमेंट ऑफिसेज में एक दिन पहले ही जनता कफ्र्यू जैसे हालात नजर आए। सैटेरडे को अधिकांश दफ्तर बंद रहे और यहां पब्लिक की आवाजाही बहुत कम दिखी। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जनता कफ्र्यू का पालन कराने के चलते फील्ड में निकल गए हैं। ऑफिसेज में पब्लिक की शिकायतों के लिए ड्रॉप बॉक्स बना दिए गए हैं।

गेट पर ही लगवाए मास्क

कलेक्ट्रेट में एंट्री गेट पर ही सुरक्षाकर्मी सभी आने-जाने वालों को पहले ही रोक दे रहे थे। सभी से सबसे पहले मास्क लगाने के लिए बोला जा रहा था और उन्हें अंदर जाकर हाथ धोने के लिए बोला गया। अधिकारियों के न होने के चलते पब्लिक खुद ही वापस हो रही थी। आम दिनों में सैकड़ों की भीड़ रहने वाले कलेक्ट्रेट में इक्का-दुक्का लोग ही नजर आ रहे थे। कलेक्ट्रेट का डीएम नितीश कुमार ने निरीक्षण भी किया और स्टाफ को मास्क वितरित किए, ताकि कोई काम प्रभावित न हो।

पहले हाथ धोएं, फिर एंट्री

इसी तरह से एसएसपी ऑफिस में भी बाहर पोस्टर लगा दिया गया, जिसमें कहा गया कि कोई भी बिना मास्क या बिना रूमाल बांधे अंदर न आए। अंदर आने के बाद हाथ धोएं, वहीं सभी को ज्यादा जरूरत पर ही आने के लिए बोल दिया गया। इसी तरह का हाल अन्य पुलिस दफ्तरों में भी दिख रहा था।

Posted By: Inextlive