- मास्क और हेल्मेट न लगाए होने पर पहले हड़काया फिर बदमाशों का डर दिखाकर जेवर उतरवाने के बाद किया हाथ साफ

बरेली। बीते कुछ दिनों में शहर की कई महिलाएं टप्पेबाजों का शिकार हो चुकी हैं। कभी मंदिर से लौटते वक्त तो कभी घर में शुद्धी पूजा के नाम पर बदमाश महिलाओं को अपनी शिकार बनाते रहे हैं। अब ऐसी ही एक टप्पेबाजी का मामला सामने आया है, लेकिन इस बार बदमाशों ने एक महिला को क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मी बनकर चूना लगाया। उन्हें पहले तो यातायात नियमों का पालन न करने पर हड़काया फिर बदमाशों का डर दिखाकर उनके जेवर उतरवाने के बाद उन पर हाथ साफ कर लिया। उतारकर स्कूटी की डिग्गी में रखे जेवर महिला को नहीं मिले तो उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी। उनकी शिकायत पर प्रेमनगर थाने में दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

जनकपुरी में रोका

प्रेमनगर क्षेत्र के जनकपुरी इलाके के रहने वाले अतुल कुमार ने बताया कि फ्राइडे रात को उनकी पत्नी सीमा निजी काम से बाहर गई थीं। घर लौटकर उन्होंने बताया कि रास्ते में जनकपुरी में कोचिंग के पास दो अज्ञात लोगों ने उन्हें रोक लिया। दोनों ने खुद को क्राइम ब्रांच से बताते हुए उन्हें मास्क और हेल्मेट न पहने होने के लेकर पहले तो हड़का दिया। फिर कहा कि इतने गहने पहनकर सड़क पर चलना ठीक नहीं। शहर में लूट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसलिए गहने उतारकर स्कूटी की डिग्गी में रख लीजिए। सीमा के मुताबिक उन्होंने घर पहुंचकर जेवर निकालने के लिए डिग्गी खोली तो वह खाली थी। आरोप है कि दोनों लोगों ने उन्हें धोखा देकर उनके करीब दो लाख रुपये के जेवर हड़प लिए। वह दोबारा उसी जगह पर पहुंची लेकिन वहां उन्हें कोई नहीं मिला। टप्पेबाजी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Posted By: Inextlive