Bareilly : प्यार के खूबसूरत एहसास को एक्सप्रेस करने के लिए हम अपनों के लिए बहुत कुछ करते हैं. इन्हीं में से एक बहुत ही प्यारा तरीका है किस. किस की केमेस्ट्री ही कुछ ऐसी है कि इससे रोते हुए को मुस्कुराने का सबब मिलता है तो वहीं आपसी रिश्ते और स्ट्रांग हो जाते हैं. वैलेंटाइन वीक में थर्सडे को किस डे सेलीब्रेट किया जाएगा. इस मौके पर कपल्स के अलावा यंगस्टर्स भी अपने पेरेंट्स और फ्रेंड्स को भी किस कर अपना लव और अफेक्शन जाहिर करने का प्लान बनाए हुए हैं.


किस की केमिस्ट्रीसोसायटी में आज भी किस को केवल कुछ ही रिलेशंस तक ही लिमिटेड कर देखा जाता है। जबकि अगर गौर करें तो किसी खास के प्रति समर्पण और एहसासों को एक्सप्रेस करने का ये सबसे अच्छा जरिया है। वल्र्ड की कई ऐसी कंट्रीज हैं जहां किस को सोशल के साथ ही रिलीजियस तौर पर भी मान्यता मिली है। बरेलियंस का मानना है कि 'किस' लव, पैशन, अफेक्शन, रिस्पेक्ट, ग्रीटिंग, सक्सेस, फ्रेंडशिप, पीस और गुडलक को रिप्रेजेंट करता है। वहीं साइंस की मानें तो किस करने से स्ट्रेस भी कम होता है।

Posted By: Inextlive