जाम से मिलने लगी निजात नहीं करना पड़ रहा क्रॉसिंग पर घंटों इंतजार

बरेली (ब्यूरो) लाल फाटक ओवरब्रिज छह साल बाद बनकर तैयार होने के बाद राहगीरों में जाम से निजात मिलने और शहर को नए ओवरब्रिज की सौगात मिलने का उत्साह देखते ही बन रहा है। फ्राइडे सुबह को बरेलियंस कुछ अलग अंदाज में ओवरब्रिज बनने की खुशी जाहिर कर रहे थे। कुछ ओवरब्रिज पर सेल्फी ले रहे थे तो कुछ वीडियोग्राफी कर सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य तक ब्रिज शुरू होने की खुशी साझा कर रहे थे। बता दें लालफाटक ओवरब्रिज पर थर्सडे रात 12 बजे से आवागमन शुरू किया गया था। 95 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ 955 मीटर लंबे पुल की दूसरी लेन दिसंबर में कंप्लीट होगीा। ओवरब्रिज को वर्ष 2016 में मिली थी स्वीकृति, रेलवे की धीमी गति से किए कार्यों से पुल निर्माण में लगा लंबा समय।

जाम से मिलेगी निजात
ओवरब्रिज शुरू होने से पहले तक जिले से बदायूं की ओर जाने वाले लोगों को जाम की समस्या से दो चार होना पड़ता था। मार्ग पर रेलवे की दो क्रॉसिंग होने के कारण अक्सर कई घंटों के लिए वाहनों के पहिया जाम हो जाते थे। अभी भले ही ओवरब्रिज की एक लेन शुरू की गई हो, फिर भी पब्लिक को इससे काफी हद तक राहत मिलना शुरू हो गई है। फ्राइडे को ओवरब्रिज की एक लेन चालू होने के बाद बदायूं, मथुरा, आगरा जाने वाले राहगीरों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। ओवरब्रिज शुरू होने से आंवला तेल डिपो को आने-जाने वाले टैंकर भी आसानी से अब आ जा सकेंगे।

सीएम के दौरे ने बढ़ाई काम की रफ्तार
सीएम योगी आदित्यनाथ का शहर में सात दिसंबर को आगमन हो रहा है। वह जिले को कई परियोजनाओं की सौगात की सौगात देंगे। साथ ही बरेली कॉलेज में प्रस्तावित जनसभा को संबोंधित भी करेंगे। सीएम के दौरे के दौरान शहर में जाम की समस्या न हो इसके लिए अफसरों ने सक्रियता दिखाते हुए लालफाटक ओवरब्रिज की एक लेन को शुरू कर दिया है। सेतु निगम के डीपीएम वीके सेन का कहना है कि दूसरी लेन भी दिसंबर के अंत तक चालू कर दी जाएगी। पब्लिक की समस्या को दूर करने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है।

ओवरब्रिज की भले ही एक साइड शुरू हुई हो। लेकिन, इससे काफी हद तक पब्लिक को आराम मिल रहा है। ओवरब्रिज शुरू होने से धूल और जाम दोनों से राहत मिल रही है।
खेमराज

लंबे समय का इंतजार खत्म हुआ है। खुशी हो रही है, बस थोड़ी तेजी से शहर में चल रहे अन्य विकास कार्यों को किए जाने की आवश्यकता है। दोनों साइड शुरू होने के बाद सफर और भी सुगम हो जाएगा।
ईशू

लंबे समय से इस ओवरब्रिज के शुरू होने की दरकार थी। फाइनली यह शुरू हो गया है। इससे पब्लिक को बहुत राहत मिलेगी। ओवरब्रिज में दूसरी साइड भी जल्द ही पूरी होनी चाहिए।
हिमांशु

अंडरपास निर्माण में सात दिसंबर से आएगी तेजी
बरेली: लालफाटक फ्लाईओवर की एक लेन शुरू हो गई है। सात दिसंबर को इसका औपचारिक लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। मुख्यमंत्री के लोकार्पण करने के बाद लालफाटक अंडरपास का निर्माण भी तेजी से शुरू हो जाएगा। बरेली-लखनऊ रेलवे क्राङ्क्षसग व बरेली-चंदौसी रेलवे क्राङ्क्षसग के मध्य स्थित अभयपुर गांव के लोगों को राहत देने के लिए अंडरपास निर्माण होना है। इसके अलावा झील गौटिया, बरकलीगंज, चनहेटी, कांधरपुर, बारीनगला, अभयपुर गौटिया समेत लगभग दो दर्जन गांवों को अंडरपास जोडऩे का काम करेगा। इससे इन गांवों की 49 हजार से अधिक आबादी को राहत मिलेगी। रेलवे की निर्माण एजेंसी ने बीते दिनों ही अंडरपास का काम शुरू कर दिया था, लेकिन नीचे ट्रैफिक होने के कारण धीमी रफ्तार के साथ कार्य हो रहा था। रेलवे लाइनों के नीचे ब्लाक लेकर सेगमेंट बाक्स रखने का काम कई माह पहले ही हो चुका था। बाक्स-टू-बाक्स रेलवे लाइन के नीचे टनल का काम पूरा भी हो चुका है। अब खुली सडक़ से टनल को जोडऩे का काम किया जाना है। इसके लिए अंडरपास के लिए दीवारें आदि खड़ी की जा रही हैं। 240 मीटर लंबे इस अंडरपास का कार्य जनवरी में पूरा करने का दावा किया जा रहा है।

Posted By: Inextlive