लाफिंग बुद्धा को परचेजर्स ने माना घर में सुख शांति व खुशहाली का प्रतीक

बरेली (ब्यूरो)। दीवाली की परचेजिंग से अब मार्केट में बहार छाई है। परचेजर्स की भीड़ से कारोबारी भी खुश हैं। शहर के गिफ्ट गैलरीज में तो यह खुशी इन दिनों मानो चरम पर है। दिवाली में खुद की खुशी के साथ ही दूसरों को खुशी बांटने के लिए गिफ्ट के आदान-प्रदान की पुरानी परंपरा है। बीते दो साल इस परपंरा पर कोरोना भारी पड़ा था, पर इस बार यह परंपरा पूरे उत्साह के साथ निभाने को सभी आतुर हैं। इससे वह इन दिनों गिफ्ट आइटम्स की खूब परचेजिंग कर रहे हैं। इस परचेजिंग के लिए उनकी पहली पसंद इस बार अन्य सालों से कुछ हट कर है। इस बार वह कॉमन गिफ्ट आइटम्स से ज्यादा देवी देवताओं और लाफिंग बुद्धा को प्रिफर कर रहे हैं। उनका मानना है खुशी के इस पर्व पर यह गिफ्ट सभी के लिए उपयुक्त हैं और उपयोगी भी।

गिफ्ट आइटम व रेट

लक्ष्मी-गणेश 200 से 4000 लाफिंग बुद्धा 300 से 1700 कुबेर भगवान 100 से 2000 ऑउल स्टैच्यू 100 से 2000 डिजाइनर कॉर्नर: 500 से 1000 तक टेबल लैम्प 600 से 3000 तक स्टेच्यू 200 से 1000 एनीमल डिजाइन 150 से 1000 फ्लावर पॉट्स 500 से 5000 डिजाइनर कप विद फोटो 500 से 1500 कुशन कवर विद फोटो 500 से 2500 वॉल पेंटिंग्स 500 से 5000 ग्लास पेंटिंग 600 से 4000
ऑउल स्टैच्यू की भी है मार्केट में डिमांड
मान्यता है कि ऑउल देवी लक्ष्मी का वाहन है। दिवाली पर मां लक्ष्मी के साथ उनका वाहन भी पूजनीय है। यही वजह है कि इस पर्व लोगों के मन में ऑउल के प्रति भी श्रद्धा होती है। इस बार गिफ्ट आइटम में ऑउल स्टैच्यू की डिमांड भी बढ़ी है। लोगों का मानना है। कि इसे घर में रखने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।

पेंटिंग गिफ्ट करने का भी क्रेज

इस बार गिफ्ट के लिए वाल पेंटिंग्स की भी खूब परचेजिंग हो रही है। इसमें भी मां लक्ष्मी, भगवान गणेश, राधा कृष्ण की पेंटिंग्स की डिमांड अन्य पेंटिग्स से ज्यादा है। इसके अलावा सीनरीज की भी परचेजिंग हो रही है।

घर की सुंदरता में चार चांद लगाएंगे फ्लावर पॉट्स

दीवाली पर घरों को सजाने के लिए इन दिनों मार्केट में फ्लावर पॉट्स की भी भारी डिमांड है। डिफरेंट फ्लावर्स वाले यह पॉट्स परचेजर्स को खूब भा भी रहे हैं। इनमें सेंटर पॉट, कॉर्नर पॉट की सबसे अधिक सेल हो रही है। कलरफुल लाइटिंग वाले पॉट्स भी परचेजर्स को खूब आकर्षित कर रहे हैं।

ऑनलाइन का घटा क्रेज

ऑनलाइन परचेजिंग से गिफ्ट मार्केट भी प्रभावित रहा है, पर इस बार फेस्टिवल में यह मार्केट खासा गुलजार है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है लोगों के गिफ्ट की परचेजिंग के लिए ऑनलाइन ऑप्शन से दूरी। लोगों का कहना है मार्केट में हम देखकर अपनी पसंद और दूसरे की जरूरत के अनुसार गिफ्ट परचेज कर सकते हैं। इसमें कोई धोखे की गुंजाइश भी नहीं रहती है और एक्सचेंज की सुविधा भी रहती है.इसलिए गिफ्ट आइटम तो ऑफलाइन परचेज करना ही बेहतर है।

इस बार गिफ्ट आइटम्स की डिमांड बढ़ी है। इससे सभी कारोबारी बेहतर कारोबार होने की उम्मीद भी लगाए बैठे हैं। कोरोना के टाइम में तो हमारा कारोबार ठप सा हो गया था। अब हालात बदल रहे हैं। - तुषार विश्नोई, कारोबारी

कोरोना के बाद भी गिफ्ट मार्केट में का हालात बहुत अधिक नहीं बदले। अब फेस्टिवल के मौके पर मार्केट कस्टम्र्स आ रहे हैं और परचेजिंग भी कर रहे हैं। इससे कारोबारी कोरोना काल के घाटे से उबरने की आस लगाए हैं। - ईशान, कारोबारी

दिवाली पर गिफ्ट करने के लिए मां लक्ष्मी और गणेश भगवान की प्रतिमाएं ही सबसे बेहतर हैं। क्योंकि इससे घरों में समृद्धि आती है। अपनों को दिवाली की शुभकामना देने के लिए सबसे अच्छा उपहार लक्ष्मी-गणेश ही हैं। - रोली, कस्टमर


दिवाली पर गिफ्ट का क्रेज तो हर साल रहता है। कोरोना काल में इस फेस्टिवल पर भी लोग एक दूसरे से मिल नहीं पाए थे। इस बार सबको एक दूसरे से मिलने का मौका मिला है। इससे वह गिफ्ट के आदान-प्रदान के लिए भी उत्सुक हैं। - डॉली, कस्टमर

Posted By: Inextlive