Bareilly : सिटी पुलिस के लैपर्ड अब वीक हो चले हैं. अब इनकी खासियत यानी कि क्विकनेस बरकरार नहीं रही. वजह ये है कि न तो टाइम पर इनकी सर्विसिंग होती है और न ही मोटर वाहन डिपार्टमेंट से मोबिल ऑयल मिलता है. नतीजा ये है कि सभी लैपर्ड बाइक खराब होने लगी हैं. लैपर्ड के कई सिपाही इसकी शिकायत लेकर एसपी सिटी त्रिवेणी सिंह के पास पहुंचे. उन्होंने मामले में एसआईएमटी को तुरंत गाडिय़ों की सर्विसिंग और मोबिल ऑयल उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. पब्लिक की क्विक हेल्प के लिए शहर में 12 लैपर्ड हैं. हर लैपर्ड पर दो सिपाहियों की ड्यूटी लगाई जाती है. कंट्रोल रूम में शिकायत आने पर सबसे पहले उस एरिया में मौजूद लैपर्ड को ही भेजा जाता है लेकिन डिपार्टमेंट की हीला-हवाली के चलते इनकी क्विकनेस खत्म होती जा रही है. कई बाइक 2000 किमी से ज्यादा चल चुकी हैं पर इनकी एक बार भी सर्विसिंग नहीं कराई गई है. मोबिल ऑयल तक चेंज नहीं हुआ है. इसकी वजह से गाडिय़ों में खराबी आने लगी है.


प्रार्थना पत्रों की जांच करेगा लैपर्डएसपी सिटी को ये शिकायतें भी मिली हैं कि कई लैपर्ड को पुलिसवाले यूं ही दौड़ाते रहते हैं। इसलिए एसपी सिटी ने सभी लैपर्ड से प्रार्थना पत्रों की प्रारंभिक जांच कराने का फैसला लिया है। एसपी सिटी के ऑफिस में आने वाले सभी प्रार्थना पत्रों की जांच उस एरिया के लैपर्ड को दी जाएगी। इस संबंध में सभी लैपर्ड को आदेश भी जारी किया गया है।

Posted By: Inextlive