सौ फिटा और मिनी बाईपास परआतिशबाजी का होलसेल मार्केट है. सीएफओ की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी.

बरेली (ब्यूरो)। सौ फिटा और मिनी बाईपास से आतिशबाजी की होलसेल दुकानें हटाने के लिए डीएम ने स्थिति साफ कर दी है। डीएम ने कहा है कि दुकानों को लाइसेंस रिन्यू नहीं किया जाएगा। घनी आबादी से दूर दुकानें शिफ्ट करने पर ही दुकानदारों को तुरंत लाइसेंस दे दिया जाएगा। बता दें कि सीएफओ ने इन दुकानों का लाइसेंस रिन्यू नहीं करने की संस्तुति की है।

रिन्यूवल के लिए किया है आवेदन
सौ फिटा और मिनी बाईपास कर्मचारी नगर रोड पर घनी आबादी के बीच चल रही आतिशबाजी की दुकानों का लाइसेंस 2020 में एक्सपायर हो चुका है। कोविड के चलते लाइसेंस की अवधि एक साल के लिए अस्थाई तौर पर बढ़ाई गई थी। इसके बावजूद आतिशबाजी की दुकानें शिफ्ट नहीं की गई। दुकानदार लॉकडाउन और आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए कारोबार करने की इजाजत मांग रहे हैं। दुकानदारों ने शस्त्र अनुभाग में लाइसेंस रिन्यूवल के लिए आवेदन किया। लाइसेंस की फीस तक जमा कर दी। इसी का फायदा उठाते हुए आतिशबाजी के होलसेल्र्स बेखौफ होकर आबादी के बीच कारोबार कर रहे हैं। आतिशबाजी का बड़ा स्टॉक उनके पास है। नियम के मुताबिक लाइसेंस नहीं होने पर अगर हादसा होता है तब आवेदनकर्ता यानी दुकानदार ही जिम्मेदार होता है।

सात माह बीते
लॉकडाउन के चलते होलसेल्र्स को अस्थाई तौर पर एक साल के लिए रियायत दी गई थी। इसके बाद भी होलसेल्र्स टस से मस नहीं हुए। उनका अस्थाई लाइसेंस एक्सपायर हुए भी करीब सात माह बीत चुके हैं। सीएफओ ने इन दुकानों का लाइसेंस रिन्यू नहीं करने की संस्तुति की है। 20 होलसेल्र्स को नोटिस भी जारी किया गया।

आतिशबाजी की होलसेल दुकानों का लाइसेंस खत्म हो चुका है। इसके बाद से ही उन्हें शिफ्ट हो जाना चाहिए था। सीएफओ की रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी. - नितीश कुमार, डीएम

Posted By: Inextlive