होटल बैंक्वेट हॉल हॉस्पिटल में पूरे नहीं फायर सेफ्टी के नॉम्र्स भदोही हादसे के बाद जागे जिम्मेदार संस्थानों में जाकर कर रहे जांच

बरेली (ब्यूरो)। भदोही में पिछले दिनों दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने की घटना के बाद एक बार फिर फायर डिपार्टमेंट के अफसरों की नींद टूटी तो फायर सेफ्टी नॉम्र्स का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है। फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने उन संस्थानों में दोबारा से जाकर जांच पड़ताल की जिन्हें एक माह पहले मानक पूरे करने के लिए नोटिस जारी किया था। अधिकारियों को जांच में कुछ ही संस्थानों में आग से बचाव के पूरे इंतजाम मिले। आग से बचाव के इंतजाम पूरे न मिलने पर विभाग ने सात संस्थानों से फायर एनओसी वापस ले ली है। विभाग ने मानक पूरे न करने वाले 60 संस्थानों की सूची तैयार कर कार्रवाई रूपरेखा तैयार कर ली है।

नोटिस देकर भूले अफसर
पांच सितंबर को लखनऊ में लेवाना होटल में लगी आग में चार लोगों की मौत के बाद जिले के फायर डिपार्टमेंट के अफसरों की नींद टूटी और पूरे जिले में अभियान चलाकर होटल, हॉस्पिटल्स, बैंक्वेट हॉल, अपार्टमेंट आदि में आग से बचाव के इंतजामों की जांच की। कई होटल तो ऐसे पाए गए जिनके पास फायर एनओसी ही नहीं थी। साथ ही आग से निपटने के इंतजाम भी पूरे नहीं मिले। पूरे जिले में ऐसे 150 से ज्यादा संस्थानों को नोटिस जारी कर विभागीय अधिकारी भूल गए। नोटिस पीरियड समाप्त होने के बाद भी विभागीय अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की।

भदोही हादसे के बाद फिर टूटी नींद
भदोही में पंडाल में लगी आग में कई लोगों की मौत की घटना के बाद विभागीय अधिकारियों की नींद फिर टूटी और उन संस्थानों में जाकर जांच पड़ताल शुरू की, जिन्हें पहले नोटिस जारी किए गए थे। लेकिन उनमें से कुछ संस्थानों में आग से बचाव के मानक पूरे मिले। अब अधिकारियों ने सूची तैयार कर उन संस्थानों पर कार्रवाई का मन बना लिया है, जिन्होंने फायर सेफ्टी नॉम्र्स का पालन नोटिस जारी होने के बाद भी नहीं किया।


जवाब देने वालों को मिलेगी राहत
एफएसओ संजीव कुमार यादव ने बताया कि बीते माह पूरे जिले में अभियान चलाने के दौरान बड़ी संख्या में ऐसे संस्थानों का पता चला, जो बिना फायर एनओसी के ही संचालित हो रहे थे। जांच की तो उनमें आग से बचाव के इंतजाम भी पूरे नहीं थे। ऐसे सभी संस्थानों को नोटिस जारी कर मानक पूरे करने का समय दिया गया। उनमें से जिन संस्थानों ने मानक पूरे कर लिए और जवाब दे दिया है। उन पर कार्रवाई नहीं होगी। जिन संस्थानों ने अभी जवाब नहीं दिया है, अब उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

फैक्ट एंड फिगर
60 संस्थानों ने पूरे नहीं किए फायर सेफ्टी के मानक
06 और 07 सितंबर को जिले में चला था अभियान
150 संस्थानों को जारी किए गए थे नोटिस


जिन संस्थानों ने नोटिस जारी होने के बाद भी फायर सेफ्टी के इंतजाम नहीं किए हैं। उनकी सूची तैयार कर ली गई। जवाब न देने वाले संस्थानों पर जल्द ही सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी।
चंद्रमोहन शर्मा, एफएसओ

Posted By: Inextlive