पेट्स में सर्दी के साथ बढ़ रहीं स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं

(बरेली ब्यूरो)।। हम में से अधिकतर लोग पेट्स के रूप में डॉग, कैट को पालने के शौकीन होते हैैं। इनके साथ से हमें अलग ही खुशी का अनुभव होता है। लेकिन पेट्स को पालने के साथ ही इनकी देखभाल करना भी बहुत जरूरी है। खासतौर पर सर्दी के मौसम में इन्हें एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। सर्दी के बढऩे के साथ ही इंसानों के साथ-साथ पालतू जानवरों के लिए भी मुश्किलें बढ़ जाती हैैं। शहर के प्रमुख पशु चिकित्सालयों में इन दिनों बड़ी संख्या में लोग अपने बीमार पेट्स को लेकर पहुंच रहे हैं।

क्या हो रही है परेशानियां
सर्दी, जुकाम, निमोनिया, फीवर के साथ-साथ प्रागो वाइरस का संक्रमण भी बढ़ रहा है। जिसमें डॉग्स की नाक से खून, पॉटी में खून आना आदि इसके प्रमुख लक्षण हैैं। साथ ही पेट्स में यूरिन इंफेक्शन का भी खतरा बना रहता है।

कैसे करें बचाव
एक्सपट्र्स के मुताबिक, सर्दी में पेट्स की स्पेशल केयर करनी बेहद जरूरी है। इसके लिए कुछ साधारण से उपाय अपनाने की आïवश्यकता है। जिससे अपने पेट्स का बेहतर ख्याल रख पाएंगे। पेट्स को संक्रमण व सर्दी से बचाने के लिए कुछ इस तरह की सावधानियां बरती जा सकती हैैं-
- पेट्स को ताजा पानी ही पीने को दें
-दूध, अंडा का सेवन कराएं
-पेट्स का रेगुलर हेल्थ चेकअप कराएं
-गर्म और आरामदायक हो पेट्स के बैठने का बेड
-पेट्स से रूम हीटर को दूर रखें
-बाइक पर बैठाकर न घुमाएं
-पेट्स के पंजे को रोगुलरली साफ करते रहें
- ओवर फीड कराने से बचें।
- पेट्स के फर नेचुरल गर्माहट देते हैैं फिर भी गर्म कपड़े को ओढ़ाकर रखें
- जल्दी सुबह पेट्स को टहलाने के लिए लेकर नहीं जाएं
-सही समय पर वैक्सीनेशन कराएं
- पेट्स को ठंडे पानी से दूर रखें
- बैलेस्ड डाइट ही दें
-ठंडा खाना न खाने दें
-रेबीज की डोज भी देनी आवश्यक है

वर्जन
मौसम बदलने के साथ ही पेट्स में भी कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं देखने को मिलती हैैं। बचाव व रेगुलर हेल्थ चैकअप से इन्हें दूर किया जा सकता है।
-डॉ। ललित कुमार वर्मा, चीफ वेटेरेनरी ऑफिसर

Posted By: Inextlive