जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक एवं विशेष टीकाकरण पखवाड़ा के सम्बन्ध में टास्क फोर्स समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई आयोजित

बरेली(ब्यूरो)। जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक एवं विशेष टीकाकरण पखवाड़ा के सम्बन्ध में टास्क फोर्स समिति की बैठक सीडीओ जग प्रवेश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होंने चिकित्सा विभाग सहित अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक से 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। विभाग को जो भी दायित्व दिए गए हैं अपने दायित्वों को निभाते हुए अभियान को सफल बनाया जाए, सभी एमओआईसी को निर्देश दिए कि तहसील बहेड़ी में जननी सुरक्षा के अन्तर्गत अभी तक जिन आशाओं का भुगतान नहीं हुआ है, जल्द करवाकर उसकी रिपोर्ट भी उपलब्ध कराएं।

कैंटीन बना मरीजों को दें भोजन
सीडीओ ने निर्देश दिए कि समस्त सीएचसी व पीएचसी में एक प्रेरणा नामक कैंटीन की स्थापना की जाए, उसमें मरीजों को भोजन उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने आंवला, रामनगर एवं भोजीपुरा सीएचसी में वैक्सीनेशन की स्थिति कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वैक्सीनेश लक्ष्य की प्राप्ति के निर्देश दिए। आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना में सुधार लाते हुए पात्र लोगों के अधिक से अधिक गोल्डन कार्ड बनाने के निर्देश दिए। जिन सीएचसी एवं पीएचसी में अभी तक वेइंग मशीन नहीं आई हैं, उनमें जल्द ही व्यवस्था की जाए।

फॉगिंग व साफ-सफाई पर दें ध्यान
सीडीए ने कहा कि जिले में डेंगू, चिकनगुनिया की बीमारी फैलने की संभावना हो सकती है, इससे पूर्व ही सतर्क रहने की जरूरत है। जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देश दिए कि संचारी रोग नियंत्रण के अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में फागिंग, साफ-सफाई आदि करायी जाये तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति अवेयर भी किया जाए। जिन जगहों पर अभी तक दवाओं की उपलब्धता नहीं है, वहां दवाएं उपलब्ध कराएं।

घर-घर जाकर टीकाकरण की लें जानकारी
विशेष टीकाकरण पखवाड़ा के संबंध में टास्क फोर्स समिति की बैठक में आंवला एवं नवाबगंज में टीकाकरण की प्रगति कम पाई गई। संबंधित अधिकारियों को इसमें सुधार लाने के निर्देश दिए। आशा तथा एएनएम द्वारा घर-घर जाकर टीकाकरण की जानकारी ली जाए कि टीकाकरण हुआ या नहीं व इसकी रिपोर्ट भी ली जाए। बाकरगंज में एनीमिया के वैक्सीनेशन की स्थिति सही नहीं होने पर शीघ्र ही एनीमिया वैक्सीनेशन किए जाने के निर्देश दिए बैठक में सीएमओ डॉ। बलवीर सिंह, एसीएमओ डॉ। हरपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार सिंह, जिला पंचायती राज अधिकारी धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive