गुरूनानक देव जी के 552वें पावन प्रकाश पर्व बिशप मण्डल इंटर कालिज में धूमधाम से मनाया गया. आयोजन सेंट्रल गुरुपुरब कमेटी ने बरेली की समस्त संगत के सहयोग से किया.

बरेली ब्यूरो । गुरूनानक देव जी के 552वें पावन प्रकाश पर्व बिशप मण्डल इंटर कालिज में धूमधाम से मनाया गया। आयोजन सेंट्रल गुरुपुरब कमेटी ने बरेली की समस्त संगत के सहयोग से किया।

गुरू नानक जी के बारे में बताया
सुबह से ही संगतों की गहमा गहमी के बीच श्री गुरू ग्रन्थ को कीरतन करते हुए पंज प्यारे एवं ग्रन्थी गिआनी काला सिंघ ने लाकर बिशप मण्डल इंटर कालिज में सजे विशाल पंडाल में सुसज्जित तखत साहिब पर बिराजमान किया गया। माता भाग कौर ग्रुप की छोटी छोटी बच्चियों एवं बच्चों ने श्री गुरू नानक देव के आगमन की खुशी में भट्टों के सवैये का गायन किया। अखण्ड कीर्तनी के भाई सुरेंद्र सिंघ एवं साथियों ने आसा की वार का कीर्तन किया। इसके बाद गुरमीत सिंघ सहारनपुरी ने शबद लखी न जाई नानक लीला व मोती त मन्दर ऊसरहि रतनी ता होहि जड़ाओ गायन किया। कथावाचक बलदेव सिंघ ने गुरू नानक देव जी के जीवन पर प्रकाश डाला।

संगत को किया निहाल
बंगला साहिब दिल्ली से आये रणजीत सिंघ राना ने शबद कलिजुग बाबे तरिआ सतिनाम पढि़ मन्त्र सुणाइआ कलि तारण गुरू नानक आइआ। करि कृपा तेरे गुण गावां , नानक नाम जपत सुख पावां, गायन कर निहाल किया। शाहबाद मारकंडा से आये गिआनी हरजीत सिंघ 'हरमनÓ ने श्री गुरू नानक देव जी के जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि मैं मूरख की केतक बात है कोट पराधी परिआ रे गुरू नानक जिन सुनिया पेखिआ से फिर गरभास न परिआ रे, भाई जगतार सिंघ जम्मू वालों ने शबद गली जोग न होई गायन किया। भाई जसप्रीत सिंघ मनप्रीत सिंघ ने शबद सतिगुरु नानक प्रगटया मिटी धुन्ध जग चानन होआ, जित्थे बाबा पैर धरे पूजा आसणु थापणि सोआ एवं शबद दित्ती बांग निवाज कर सुन्न समान होआ जहाना गाकर निहाल किया।

गुरू का लंगर छका
सुबह से ही शुरू हुआ गुरू का लंगर सभी ने छका। संचालन सोनू ने किया। इस अवसर पर मुख्य सेवादार कुलदीप सिंघ पन्नू, महेंद्र सिंघ, परमजीत सिंघ, अमरजीत सिंघ, राजेन्द्र सिंघ, मनु बख्शी, बिजेन्दर सिंघ, गुरबचन सिंघ, रामिन्दर सिंघ, सुखवंत सिंघ, कंवलजीत सिंघ, मनमोहन सिंघ बख्शी, करतार सिंघ, सतवंत सिंघ चड्ढा, अरुण कुमार, मनदीप सिंघ, मनजीत सिंघ नागपाल, नरेंद्र सिंघ नन्दा, गुरमीत सिंघ, प्रीतम सिंघ, पिंका बख्शी, सुरेंदर सिंघ, मनोहर सिंघ, विन्दरपाल सिंघ, सुरजीत सिंघ छाबड़ा, हरजीत सिंघ, निर्मान सिंघ रविंदर सिंघ, सुरेंदर सिंघ, परमीत सिंघ, कुलदीप सिंघ आदि का सहयोग रहा।


ब्लड डोनेशन कैंप लगा
बिशप मंडल में चल रहे कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया गया। इसके साथ ही सिख मिशनरी कालिज ने धार्मिक पुस्तकों का स्टाल जोड़ा घर सेवा लगाया। आईएमए ब्लड बैंक की तरफ से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। शहर विधायक डॉ। अरुण कुमार ने फ्री जांच कैंप का आयोजन कराया।

यह भी रहे मौजूद
संासद संतोष गंगवार, डॉ। अरुण कुमार, मेयर डॉ। उमेश गौतम, एसपी टै्रफिक राममोहन सिंह, एडीएम प्रशासन, डॉ। केएम अरोडा आदि ने गुरू के चरणों में शीश झुकाया मुख्य सेवादार कुलदीप सिंह पन्नू ने सभी को गुरू की बख्शिश प्रदान की। रात्रि को सभी गुरूद्वारों में दीवान सजाए गए वह दीपमाला सजाई गई।

Posted By: Inextlive