Bareilly : नगर आयुक्त बनाम मेयर के अनडिक्लेयर वॉर में रोज नए पहलू देखने को मिल रहे हैं. दिन गुजरने के साथ ही इस जंग में मेयर को अब अपनों का निशाना बनना पड़ रहा है. सपा पार्षद आरवी सिंह प्रजापति के बाद अब एक और सपा पार्षद रूबी सलीम ने मेयर डॉ. आईएस तोमर के खिलाफ मोर्चा खोला है. महिला सपा पार्षद ने भी अध्याचित बैठक को लेकर उनके साइन का इस्तेमाल किए जाने को गलत व असंवैधनिक बताया. पार्षद ने लिखित में यह ाी कहा कि बोर्ड की इस बैठक के बुलाए जाने में में उनकी ओर से कोई मांग नहीं की गई.


अपनों के खिलाफ मेयरसपा पार्षद ने अपनी लिखित कंप्लेन में कहा है कि मेयर खुद को सपा का मेंबर बताने के बावजूद विरोधी बीजेपी पार्टी को सपोर्ट करते हैं। पार्षद ने मेयर पर उपसभापति के चुनाव में सपा प्रत्याशी को सपोर्ट न कर बीजेपी प्रत्याशी के लिए लॉबिंग कर उसे जीताने के भी आरोप लगाए हैं। साथ ही यह भी आरोप लगाए कि मेयर सपा पार्षदों के खिलाफ काम करते हैं और गलत कामों सपा पार्षदों से सहयोग की उम्मीद करते है। नगर आयुक्त आज होंगे निगम में
नगर आयुक्त उमेश प्रताप सिंह ट्यूजडे को निगम में अपना कार्यभार संभाल सकते हैं। मंडे को नगर आयुक्त के निगम में वापसी के कयास दिनभर लगते रहे, जो देर शाम बेकार साबित हुए। सोर्सेज ने नगर आयुक्त के ट्यूजडे को निगम में आने की बात कही है। मंडे को निगम में दिन भर नगर आयुक्त के 28 जनवरी तक छुट्टियां लेने की अफवाहें गर्म रही। वहीं कुछ ने नगर आयुक्त के शासन की ओर से जल्द हटाए जाने की भी गुंजाइश जताई।

Posted By: Inextlive