एमजेपीआरयू ने जारी की मेेडिकल और नर्सिंग परीक्षा की सेंटर लिस्टकोविड के दौरान बरतने वाली सावधानियों को लेकर जारी किए दिशा निर्देश


फैक्ट एंड फिगर
570- महाविद्यालय हैं एमजेपीआरयू से एफिलेटेड
11-जनवरी से शुरू हो रहे मेन व सप्लीमेंट्री एग्जाम
09-फरवरी तक चलेंगे आरयू के एग्जाम

बरेली( ब्यूरो) । एमजेपीआरयू ने ट्यूजडे को मेडिकल एग्जाम सेंटर्स की लिस्ट जारी कर दी है। मेडिकल एग्जाम जिले के नौ सेंटर्स पर होंगे। एग्जाम सेंटर्स की फाइनल लिस्ट जारी करने के साथ एग्जाम की फाइनल डेट शीट भी जारी कर दी है। एमजेपीआरयू प्रशासन की तरफ से सभी महाविद्यालयों के लिए कोविड गाइड लाइन फॉलो कराने के साथ बरतने वाली सावधानियों के संबंध में दिशा निर्देश भी जारी किए है।

नौ सेंटर्स पर होंगे एग्जाम
एमजेपीआरयू की तरफ से जारी की गई एग्जाम सेंटर्स लिस्ट में ज्योति कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, गंगाशील स्कूल ऑफ नर्सिंग, बरेली इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज बरेली, कृतिका नर्सिंग कॉलेज, एसआरएम राजकीय मेडिकल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज बरेली, गंगाशील आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज बरेली के महाविद्यालयों का सेंटर बरेली कॉलेज रखा गया है। एसआरएमएस इंस्टीट्यूट ऑफ पैरा मेडिकल साइंसेज बरेली, एसआरएमएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग बरेली और एसआरएमएस इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज का सेंटर जमुना प्रसाद मेमोरियल महाविद्यालय भैरपुर खजुरिया में रखा गया है। धनवंतरि आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल फतेहगंज पश्चिमी बरेली, राजश्री नर्सिंग इंस्टीट्यूट बरली, राजश्री मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली का सेंटर अनुबिस डिग्री कॉलेज मीरंगज में रखा गया है। ललित हरि स्टेट आयुर्वेदिक पीजी कॉलेज एंड हॉस्पिटल पीलीभीत का सेंटर उपाधि महाविद्यालय पीलीभीत में रखा गया है।

गजरौली में भी बनाया सेंटर
फ्लोरेंस नाइटिंगल कॉलेज ऑफ नर्सिंग शाहजहांपुर, वरुण अर्जुन कॉलेज ऑफ नर्सिंग शाहजहांपुर, वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल शाहजहांपुर का सेंटर एसएस कॉलेज शाहजहांपुर में बनाया गया है। श्री सत्या आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मुरादाबाद, आरएसडी एकेडमी मुरादाबाद, विवेकानंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग मुरादाबाद व सीएल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट मुरादाबाद का सेंटर हिन्दू कॉलेज मुरादाबाद बनाया गया है। विवेक कॉलेज ऑफ आयुर्वेदिक साइंसेज एंड हॉस्पिटल बरेली, विवेक कॉलेज ऑफ एजुकेशन बिजनौर का सेंटर बर्धमान कॉलेज बिजनौर में रखा गया है। संजीवनी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज गजरौला, गंगोत्री स्कूल ऑफ नर्सिंग गजरौला और भारतीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज ब्रजघाट अमरोहा का सेंटर रमाबाई अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय गजरौला बनाया गया है। डब्ल्यूटीएम आयुर्वेदिक मेडिकल एंड हॉस्पिटल पलौला अमरोहा का सेंटर जेएसएच कॉलेज अमरोहा बनाया गया है।

जारी की रिवाइज डेटशीट
एमजेपीआरयू ने बीएएमएस फस्र्ट, सेकेड, थर्ड और फोर्थ ईयर के मेन व सप्लीमेंट्री एग्जाम की रिवाइज डेट शीट जारी की है। रिवाइज डेट 28 दिसम्बर को जारी की है, डेटशीट के अनुसार एग्जाम 11 जनवरी से 9 फरवरी तक होंगे। इसके साथ ही बीएससी नर्सिंग की भी रिवाइज डेट शीट आ चुकी है। रिवाइज डेटशीट के अनुसार बीएससी फस्र्ट, सेकेंड, थर्ड व फोर्थ ईयर के मेन व सप्लीमेंट्री एग्जाम 11 जनवरी से 21 जनवरी तक होंगे। वहीं पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की रिवाइज डेट शीट जारी हुई है। मेन व सप्लीमेंट्री की जारी डेटशीट के अनुसार फस्र्ट व सेकेंड ईयर के एग्जाम 11 से 24 जनवरी तक चलेंगे।

Posted By: Inextlive