बैठक में आठ माह में डीपीआर तैयार करने का दिया गया प्रस्ताव थर्सडे व फ्राइडे को किया जाएगा मेट्रो रूट स्थल का निरीक्षण


बरेली(ब्यूरो)। बरेली विकास प्राधिकरण की ओर से राइट्स लिमिटेड व नगर निगम के अधिकारियों के साथ मेट्रो लाइट रेल परियोजना के क्रियान्वयन के लिए डीपीआर तैयार करने के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया। बुधवार को हुई इस बैठक में राइट्स लिमिटेड के प्रतिनिधि द्वारा बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह से मेट्रो परियोजना के रूट व डिपो के सम्बंध में परिचर्चा की।

दी गई प्रजेंटेशन
बैठक में नगर निगम द्वारा तैयार कराये जा रहे नगर के यातायात सर्वे संबंधी सीएमपी की रिपोर्ट के आधार पर फाइनल रूट तय किया जायेगा। साथ ही मेट्रो लाइट परियोजना के संबंध में नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स व स्टैक होल्डर्स के साथ जल्द ही एक बैठक कर इसे अंितम रूप दिया जायेगा। राइट्स लिमिटेड द्वारा इस संबंध में बुधवार को सूक्ष्म प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्य केंद्र की मेट्रो रेल नीति-2017 को ध्यान में रखते हुए कराया जाना प्रस्तावित है। राइट्स लिमिटेड ने 28 व 29 जुलाई को शहर में मेट्रो परियोजना रूट स्थल का निरीक्षण भी किया जाना प्रस्तावित है। मेट्रो रेल परियोजना की डीपीआर लगभग आठ माह में तैयार की जानी प्रस्तावित है। बैठक में बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह, सचिव योगेंद्र कुमार, राइट्स लिमिटेड के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक तरूण जैन, उप महाप्रबंधक पुष्पेन्द्र सिंह व प्रबंधक अमित कुमार के साथ ही नगर निगम व बीडीए के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive