- मेयर ने दिए जांच के निर्देश, पर्यावरण अभियंता को दो दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश

BAREILLY:

नगर निगम के गांधी उद्यान में हुए लकड़ी घोटाला को लेकर देर सबेर ही सही जांच के निर्देश जारी हो गए हैं। मेयर डॉ। आईएस तोमर ने सैटरडे को लकड़ी घोटाला की जांच पड़ताल में नाराजगी जताई और प्रभारी अपर नगर आयुक्त ईश शक्ति कुमार सिंह, सहायक नगर आयुक्त विकास सेन और पर्यावरण अभियंता उत्तम कुमार वर्मा को तलब कर मामले में की जारी कार्यवाही पर सवाल किए। मेयर ने गांधी उद्यान में गायब लकडि़यों पर जल्द जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश जारी किए। जिस पर पर्यावरण अभियंता ने दो दिन में पूरी जांच कर गायब लकडि़यों की रिपोर्ट सौंपने की बात कही। साथ ही गायब लकडि़यों की रिकवरी के लिए भी रिपोर्ट देने का जवाब ि1दया है।

रोड साइड पेड़ों की जांच कब

गांधी उद्यान समेत शहर के तमाम पार्को में पेड़ टूटने या काटे जाने पर लकडि़यों की जवाबदेही पर्यावरण अभियंता उत्तम कुमार वर्मा की है। वहीं शहर के अन्य एरिया व रोड साइड में पेड़ गिरने पर लकड़ी कटवाने और स्टोर करने का जिम्मा निर्माण विभाग के एक्सईएन सतीश कुमार और एई गयूर अहमद का है, लेकिन गांधी उद्यान के अलावा पिछले दिनों शहर में आई आंधी में सड़क किनारे गिरे कई पेड़ों की लकडि़यां भी गायब हैं। जिन पर जांच नहीं शुरू हुई है। जबकि पर्यावरण अभियंता ने मेयर डॉ। आईएस तोमर को रिपोर्ट दी है कि निगम के स्टोर में कोई लकड़ी नहीं पहुंची है।

Posted By: Inextlive