कमिश्नर संयुक्ता समद्दर ने किया आईसीसीसी का निरीक्षण

बरेली(ब्यूरो)। कमिश्नर संयुक्ता समद्दर ने थर्सडे को नगर निगम स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर यानि आईसीसीसी का निरीक्षण किया। उन्होंने सर्विलांस सिस्टम, ट्रैफिक व्यवस्था, इमरजेंसी कॉल बॉक्स, वाई-फाई, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, विजुअल मैसेजिंग डिस्प्ले एवं ट्यूबवेल ऑटोमेशन के लिए बने स्काडा सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी ली। साथ ही मॉनिटरिंग कर व्यवस्थाओं का परीक्षण किया और इनके सफल क्रियान्वयन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।


आईसीसीसी को बनाएं और बेहतर
कमिश्नर ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों, पुलिस विभाग तथा अन्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की निगरानी को और बेहतर बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने एसपी ट्रैफिक को निर्देश दिए कि बैंकों के एटीएम की निगरानी को और बेहतर करने के लिए बैंकों के एटीएम को कंट्रोल सेंटर से जोड़ा जाए, जिससे की एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था और दुरस्त हो सके।

एक सप्ताह में करें भूमि चयन
कमिश्नर संयुक्ता समद्दर ने निगम की नई बिल्डिंग के मीटिंग हॉल में स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत किए जा रहे विकास व निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने बरेली स्मार्ट सिटी लिमिटेड की कार्यदायी संस्था सीएनडीएस द्वारा बनाया जा रहा कमर्शियल कांप्लेक्स एट तांगा स्टैैंड को भी नवंबर माह तक गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के लिए कहा। साथ ही स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत जो प्रोजेक्ट्स स्वीकृत हैं व जिस कार्यदायी संस्था के द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है, उसकी सूची उपलब्ध कराई जाए। कमिश्नर ने स्मार्ट सिटी योजना की रैकिंग को भी बढ़ाने के निर्देश दिए। जिन परियोजनाओं के लिए भूमि अभी तक चयनित नहीं हो सकी है। उसे एक सप्ताह में भूमि चयनित कर परियोजनाओं का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए।

30 प्रोजेक्ट्स पर चल रहा है कार्य
मंडलायुक्त को नगर आयुक्त ने अवगत कराया कि बरेली स्मार्ट सिटी के अंंतर्गत कुल 63 प्रोजेक्ट्स प्रस्तावित हैं, जिसमें 33 प्रोजेक्ट्स पूरे हो चुके हैं और शेष 30 प्रोजेक्ट्स पर कार्य चल रहा है। जिसमें से 28 परियोजनाओं को दिसंबर 2022 तक व शेष दो परियोजनाओं को मार्च 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा। बैठक में अपर आयुक्त अरूण कुमार, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive