कोर्स कुल सीट टोटल एडमिशन

बीएससी मैथ 880 466

बीएसी बायो 720 352

बीकॉम 1040 612

बीए 1840 883

सेल्फ फाइनेंस

बीबीए 240 180

बीसीए 160 127

बीकॉम ओनर्स 160 135

बरेली : बरेली कॉलेज में यूजी कोर्सेस की 4080 सीटों में से 2313 सीटें ट्यूजडे शाम तक फुल हो गई, जबकि ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया 24 घंटे चल रही है। ऑनलाइन एडमिशन के लिए बरेली कॉलेज ने थर्ड मेरिट लिस्ट जारी की है। बरेली कॉलेज प्रवेश समन्वयक डॉ। राजीव मेहरोत्रा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बरेली कॉलेज की तरफ से अभी थर्ड मेरिट लिस्ट वालों के एडमिशन चल रहे हैं। थर्ड मेरिट लिस्ट के एडमिशन प्रक्रिया का समय पूरा होने के बाद अगली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

बची हैं मात्र 1767 सीटें

प्रवेश समन्वयक डॉ राजीव मेहरोत्रा ने बताया कि बरेली कॉलेज में कुल 4080 सीटों के लिए एडमिशन प्रक्रिया चल रही है, जिसमें बीए, बीएससी, मैथ, बीएससी बायो और बीकॉम कोर्सेस में कुल 4080 सीटें हैं। एडमिशन के लिए थर्ड मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। ट्यूजडे शाम पांच बजे तक कुल 2313 कैंडिडेट्स ने एडमिशन प्रक्रिया पूरी कर फीस भी ऑनलाइन जमा कर दी। अब बरेली कॉलेज के मेन कोर्सेस में मात्र 1767 सीटें रिक्त बची हैं। थर्ड मेरिट लिस्ट के एडमिशन का समय पूरा होने के बाद फोर्थ मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, ताकि जो कैंडिडेट्स एडमिशन लेना चाहते हैं वह समय से एडमिशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकें। वहीं सेल्फ फाइनेंस कोर्सेस में भी ऑफलाइन एडमिशन प्रक्रिया चल रही है। सेल्फ फाइनेंस कोर्सेस बीबीए में ट्यूजडे शाम तक 180, बीबीए में 127 जबकि बीकॉम ओनर्स में कुल 135 कैडिडेट्स ने एडमिशन प्रक्रिया पूरी की।

बरेली कॉलेज में अभी थर्ड मेरिट लिस्ट वालों के लिए एडमिशन प्रक्रिया चल रही है। मेन कोर्सेस में 4080 सीटों पर ट्यूजडे शाम तक 2313 कैंडिडेट्स ने एडमिशन प्रक्रिया पूरी कर ली है। अब बची सीटों के लिए एडमिशन प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

डॉ। राजीव मेहरोत्रा, प्रवेश समन्वयक बरेली कॉलेज

Posted By: Inextlive