-संडे दोपहर 12 बजे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में बच्ची लेने पहुंची थी महिला

-देर रात तक चाइल्ड लाइन में बच्ची लेने नहीं पहुंची महिला

बरेली : डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में सैटरडे को खोई बच्ची को उसकी मां मिल गई, लेकिन वह असली है या नकली इसका पता अभी तक नहीं चल सका है। दरअसल डिस्ट्रिक्ट फीमेल हॉस्पिटल में संडे दोपहर करीब 12 बजे एक महिला बच्ची को ढूढ़ती हुई पहुंची। जिसे लोगों ने परिसर में स्थित चौकी में भेज दिया। जहां से बच्ची का पता लेने के बाद वह निकल गई। लेकिन 10 घंटे के बाद भी वह चाइल्डलाइन में बच्ची को लेने नहीं पहुंची। हालांकि चाइल्ड लाइन के अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही बच्ची सौंपी जाएगी।

यह है पूरा मामला

डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में दोपहल को एक महिला बदहवास हालत में इधर-उधर लोगों से कुछ पूछ रही थी। इसके बाद वह स्थानीय चौकी पहुंची तो पता चला कि वह उसी बच्ची की तलाश में है, जो सैटरडे को ऑपरेशन थिएटर के पास से हॉस्पिटल स्टाफ को मिली थी। महिला ने अपना पता बिथरी चैनपुर बताया। साथ ही, चौकी इंचार्ज चमन गिरी को बताया कि वह सैटरडे को यहां इलाज के लिए आई थी लेकिन बच्ची यहां छूट गई थी। इंचार्ज ने इस लापरवाही के लिए उसे कड़ी फटकार भी लगाई और चाइल्ड लाइन का पता देकर वहां से भेज दिया, लेकिन वह देर रात बच्ची लेने नहीं पहुंची

Posted By: Inextlive