भूलभुलैया से बढ़ेगी पर्यटकों की संख्या गांधी उद्यान बनेगा पिकनिक स्पाट

बरेली(ब्यूरो)। शहर में चौकी चौराहा, श्यामंगज, कुतुबखाना व चौपुला में आए दिन जाम लगता रहता है। इसको लेकर स्मार्ट सिटी के तहत डीडीपुरम, कुतुबखाना व गांधी उद्यान में मल्टीलेवल कार पार्किंग बनाया जा रहा है। गांधी उद्यान स्थित पार्किंग का काम लगभग 95 फीसद पूरा हो चुका है। जहां एक बार में 36 कार पार्क हो सकेंगी। इसका शुभारंभ रविवार से शुरु करने की योजना बन चुकी है। गांधी उद्यान के साथ कुतुबखाना मोती पार्क में 84 कार व डीडीपुरम में 42 कारें पार्क हो सकेंगी।

भूलभुलैया की भी मिलेगी सौगात
गांधी उद्यान पार्क अब शहर का सबसे बड़ा पिकनिक स्पाटबनने जा रहा है। यहां लोग पार्क में घूमने टहलने के साथ भूलभुलैया का भी आनंद उठा सकेंगे। जिसका निर्माण पूरा हो चुका है। इलेक्ट्रिक कार्य में विलंब होने की वजह से वह भी शनिवार या रविवार से शुरु हो जाएगा। इसके लिए स्मार्ट सिटी के अफसर दिन रात लगे हुए हैं। अफसरों के अनुसार कार खड़ी करने वालों वको कितना भुगतान करना होगा, इसका निर्णय अभी नहीं हुआ है। एक-दो दिन में रेट तय कर दिए जाएंगे।


गांधी उद्यान पर कार पार्किंग व भुलभूलैया लगभग बनकर तैयार हो गया है। इसी हफ्ते इसे जनता को सौंप दिया जाएगा।
अभिषेक आनंद, सीईओ, स्मार्ट सिटी कंपनी

Posted By: Inextlive