- नगर निगम की ओर से कट्स बंद करने को लेकर खुर्रम गोटिया में लोगों का बवाल

BAREILLY: नगर निगम की ओर से शहर में डिवाइडर्स पर अनावश्यक कट्स बंद करने की कवायद पर पब्लिक का गुस्सा फूटने लगा है। ट्यूजडे को बियावान कोठी से खुर्रम गोटिया तक डिवाइडर्स में गैर जरूरी कट्स बंद करने का काम कर रही निगम की टीम पर स्थानीय लोग भड़क गए। लोगों ने आने-जाने के लिए इकलौता कट बंद हो जाने का विरोध किया और काम रुकवा दिया। लोगों ने कट बंद हो जाने से रामपुर गार्डेन के लिए जाने पर बड़ी परेशानी होने का हवाला दिया। काम रूक जाने की सूचना पर निगम के ठेकेदार व अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

एसपी ट्रैफिक को दिया ज्ञापन

शहर में हादसों की वजह बन रहे डिवाइडर्स पर बने गैर जरूरी कट्स को बंद कराने के लिए ट्रैफिक विभाग ने नगर निगम को सूची भेजी थी। जिस पर अमल करते हुए निगम की ओर से कट्स बंद कराने का अभियान शुरू हो गया। ट्यूजडे को बियावान कोठी से खुरर्म गोटिया रोड के पीछे बसे करीब 75 परिवारों ने कट बंद करने का विरोध किया। लोगों ने एकलौता कट बंद होने से रामपुर गार्डेन की ओर राइट टर्न न ले पाने की समस्या बताई। वहीं रामपुर गार्डेन जाने के लिए शाहजहांपुर रोड तक मुड़ने की परेशानी जताई। कट न बंद कराए जाने को लेकर लोगों ने ट्यूजडे को एसपी ट्रैफिक ओपी यादव को ज्ञापन सौंपा।

Posted By: Inextlive