नगर निगम में अनुचर की डेंगू से मौत, मेयर ने रद किया चुनाव

3 नवंबर को होगा चुनाव, 4 नवंबर को होगी कार्यकारिणी बैठक

BAREILLY:

बरेली में फैले डेंगू ने मंडे को नगर निगम को भी अपने डंक से हलकान कर दिया। डेंगू के प्रकोप के चलते नगर निगम कर्मचारी राकेश जौहरी की मंडे सुबह मौत हो गई। कर्मचारी राकेश जौहरी उम्र 55 साल मढ़ीनाथ निवासी थे और टैक्स विभाग में अनुचर के पद पर तैनात थे। पिछले कई दिन से बुखार से पीडि़त होने पर परिजनों ने उन्हें निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया। जांच में डेंगू की पुष्टि हुई। मंडे को दोपहर 2 बजे निगम में कॉन्डोलेंस डिक्लेयर कर दिया गया। जिसके फौरन बाद ही निगम में होने वाली कार्यकारिणी उपसभापति के चुनाव की अहम बैठक भी रद कर दी गई। मेयर डॉ। आईएस तोमर ने कार्यकारिणी उपसभापति चुनावकी अगली तारीख दीपावली बाद 3 नवंबर को और कार्यकारिणी बैठक की तारीख 4 नवंबर को डिक्लेयर की।

मेयर ने कहा चुनाव फाइनल

कार्यकारिणी उपसभापति चुनाव की बैठक पर अड़ंगा लगना जारी है। उपसभापति पद के लिए पहले सपा पार्षदों में ही आपसी गुटबाजी से चुनाव पहले भी टलता रहा है। पिछली बार बैठक से पहले दो सपा पार्षदों ने शहर से बाहर होने का हवाला दिया। जिसके चलते बैठक रद करनी पड़ी। जिस पर पद की उम्मीदवार ने पार्षदों के शहर में होने के बावजूद बैठक रद कराने की मंशा से बाहर होने का लेटर देने पर नाराजगी जताई। इस पर मेयर ने 3 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए साफ ऐलान कर दिया कि जो सदस्य कार्यकारिणी में शामिल नहीं होंगे, उनके वोट के बिना भी चुनाव कराया जाएगा।

Posted By: Inextlive