Bareilly :बरेली कॉलेज में पढऩे वाले एनसीसी स्टूडेंट्स ने एक बार फिर स्टेट और कॉलेज का मान बढ़ाया है. 26 जनवरी को नई दिल्ली स्थित राजपथ पर होने वाली परेड के लिए कॉलेज की 4 एनसीसी कैडेट्स का सेलेक्शन हुआ है. हालांकि मेन टुकड़ी में परेड करने वाले कैडेट्स के नामों की घोषणा 25 को होगी. लेकिन ये चारों कैडेट्स यूपी की अकेली गल्र्स हैं जो परेड में कदम ताल करने वाले देश भर से आए कैडेट्स में यूपी का प्रतिनिधित्व करेंगी.


रोजाना होती है ड्रिलबीसीबी कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर व लेफ्टिनेंट वंदना शर्मा ने बताया कि राजपथ परेड के लिए कुमारी शिखा, काजल वधानी, खेमलता और मोनिका का सेलेक्शन किया गया है। उन्होनें बताया कि वे इस समय नई दिल्ली में ही हैं। वहां रोजाना सेनाअध्यक्षों समेत कई स्पेशल गेस्ट्स के सामने ड्रिल व परेड होते हैं। 26 को राजपथ पर होने वाले परेड के लिए अभी कैडेट्स के नाम की घोषणा होना बाकी है। कड़ा सेलेक्शन प्रोसीजर
परेड में शामिल होने के लिए कैडेट्स को कई कड़े प्रोसीजर से होकर गुजरना पड़ता है। इससे पहले उन्हें कई जगहों पर होने वाले कैंप में शिरकत करना होता है। फाइनल सेलेक्शन लखनऊ में ऑर्गनाइज होने वाले कैंप से होता है। सेलेक्शन प्रोसीजर में कैडेट्स की हाइट, फिजीक, ड्रिल, और परफेक्ट मार्च को देखा जाता है। डॉ। वंदना ने बताया कि सितम्बर मंथ से ही इन कैडेट्स का सेलेक्शन के लिए प्रोसीजर चल रहा था।

Posted By: Inextlive