एमजेपीआरयू ने 27 जनवरी को होने वाले दीक्षांत समारोह के लिए बनाया नियम

(बरेली ब्यूरो)। एमजेपीआरयू के दीक्षांत समारोह में शामिल होने वालों के लिए आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट लानी अनिवार्य होगी। जिले में कोविड की बढ़ते केसेस को देखते हुए इस संबंध में आरयू रजिस्ट्रार ने निर्देश भी जारी कर दिया है। जिसमें बताया है कि दीक्षांत समारोह में सिर्फ गोल्ड मेडल पाने वाले कैंडिडेट्स को ही एंट्री मिलेगी इसके साथ ही सभी गोल्ड मेडल पाने वाले कैंडिडेट्स को कोविड की आरटीपीसीआर रिपोर्ट 48 से 72 घंटे पहले की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा। अगर किसी के पास आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव नहीं होगी तो उसको कार्यक्रम में एंट्री नहीं दी जाएगी।


ऑनलाइन होगा कार्यक्रम
ज्ञात हो एमजेपीआरयू का दीक्षांत समारोह पहले 12 जनवरी को ऑफलाइन होना था। इसके लिए राजभवन से राज्यपाल आंनदीबेन पटेल से अनुमति भी मिल गई थी। कार्यक्रम भी तय हो चुका था लेकिन इसी बीच एमजेपीआरयू वीसी प्रो। केपी सिंह कोरोना संक्रमित हो गए इसके चलते अपरिहार्य कारणों के चलते कार्यक्रम 12 जनवरी को स्थिगित कर दिया गया। अब 27 जनवरी को दीक्षांत समारोह कार्यक्रम फिर से प्रस्तावित हुआ है। अब दीक्षांत समारोह ऑनलाइन मोड में होगा। इसके लिए राजभवन से अनुमति भी मिल चुकी है। अनुमति मिलने के बाद तैयारियां तेज हो चुकी है। आरयू ने दीक्षांत समारोह की तैयारियों के लिए 22 टीमें लगाई है। ताकि समारोह में कोई कमी न रहने पाए।

सुरक्षा अहम मुद्दा
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जहां रुहेलखंड विश्वविद्यालय का आफलाइन होने वाला 19वां दीक्षा समारोह निरस्त किया गया था। वहीं अब यह कार्यक्रम 27 जनवरी को पिछली बार की तरह आनलाइन किया जाएगा। समारोह में जिन छात्रों को मेडल मिलना है उन्हें 48 से 72 घंटे पहले जांच करा निगेटिव रिपोर्ट दिखाने व मास्क लगा होने पर ही विश्वविद्यालय में प्रवेश मिलेगा। रजिस्ट्रार डॉ। राजीव कुमार ने इसके संबंध में शुक्रवार को निर्देश जारी किए हैं। बता दें कि आनलाइन होने वाले दीक्षा समारोह में कुल 88 छात्रों को मेडल दिया जाना है। दीक्षा समारोह आनलाइन आयोजित करने की स्वीकृति राजभवन से मिलने के बाद विश्वविद्यालय में अवकाश के बाद भी तेजी से तैयारी की जा रही है। कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। ऐसे में एक हाल में अधिकतम 100 लोगों को शामिल होने की अनुमति है। ऐसे में विश्वविद्यालय के एमबीए सभागार के अलावा एमबीए विभाग के चार कमरों में छात्रों के बैठने की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। जहां प्रोजेक्टर लगाया जाएगा। टापर छात्र यहीं पर कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल को सुन व देख सकेंगे। कार्यक्रम में कुल 150 लोग ही शामिल होंगे। वीसी प्रो। केपी ङ्क्षसह ने विवि के कंप्यूटर साइंस विभाग के शिक्षकों को सेटअप तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी है।

फैक्ट एंड फिगर
88-स्टूडेंट्स को मिलेगा गोल्ड मेडल
100-लोगों को ही दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए मिलेगी अनुमति
19-वां दीक्षांत समारोह होगा इस बार आरयू में
22-कमेटियां देख रहीं हैं आरयू के दीक्षांत समारोह का काम
12-बजे 27 जनवरी को ऑनलाइन जुडेंगी राज्यपाल ऑनलाइन

Posted By: Inextlive