- फतेहगंज पश्चिमी पुलिस संदिग्धता के आधार पर ट्रक रोक कर ली तलाशी तो मिली बड़ी खेप

बरेली : होली आते ही शराब की डिमांड बढ़ जाती है। बिहार में शराब बंदी के चलते वहां अधिक डिमांड है। इसके चलते हरियाणा की शराब की तस्करी की जा रही है। फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने फ्राइडे को चेकिंग के दौरान क्रेजी रोमियो ब्रांड की नौ सौ पेटी बरामद की हैं। पुलिस ने ट्रक चालक और एक कैरियर को भी गिरफ्तार किया है।

पहले भी पहुंचाई शराब

थाना फतेहगंज पश्चिमी इंस्पेक्टर चंद्र किरण, एसआई संजय सिंह पुलिस बल के साथ हाइवे पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें एक ट्रक में शराब लदे होने की जानकारी मिली। इस पर उन्होंने ट्रक को सरजू ढाबा के पास रोककर चेक किया। तलाशी के दौरान पुलिस को उसमें हरियाणा की क्रेजी रोमियो ब्रांड की नौ सौ पेटी शराब बरामद हुई। शराब के साथ पुलिस ने पंजाब के जिला लुधियाना के थाना मछोड़ा के गांव पवात निवासी हरविंदर सिंह व गांव गढ़ी सनईया निवासी गुरुप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है। दोनों ने बताया कि वह पहले भी शराब बिहार पहुंचा चुके हैं। बताया कि उन्हें गोरखपुर तक ही ट्रक लेकर जाना होता है, इसके बाद दूसरे चालक उसे आगे ले जाते हैं। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है। एसपी देहात डॉ। संसार सिंह ने बताया कि नौ सौ पेटी में कुल 43200 पौवा शराब के थे।

Posted By: Inextlive